शिवम और प्रद्युम्न ने अपनी कंपनी के मालिक नूर मोहम्मद का किया अपहरण, मांगी 2 करोड़ की फिरौती
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2668451

शिवम और प्रद्युम्न ने अपनी कंपनी के मालिक नूर मोहम्मद का किया अपहरण, मांगी 2 करोड़ की फिरौती

Noida Kidnapping Case: बागपत जिले के SP अर्पित विजयवर्गीय ने सोमवार को बताया कि कंपनी मालिक नूर मोहम्मद और उसके दोस्त शावेज का एक मार्च को नोएडा जाते समय रास्ते में अपहरण कर लिया गया था. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

शिवम और प्रद्युम्न ने अपनी कंपनी के मालिक नूर मोहम्मद का किया अपहरण, मांगी 2 करोड़ की फिरौती

Noida Kidnapping Case: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक कंपनी मालिक समेत दो लोगों का अपहरण कर लिया गया था. इस मामले में बागपत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुल्जिमों के पास से तीन तमंचे, कारतूस और एक कार बरामद की है. सभी आरोपी शामली और मुजफ्फरनगर शहर के रहने वाले हैं.

बागपत जिले के SP अर्पित विजयवर्गीय ने सोमवार को बताया कि कंपनी मालिक नूर मोहम्मद और उसके दोस्त शावेज का एक मार्च को नोएडा जाते समय रास्ते में अपहरण कर लिया गया था. अपहरणकर्ताओं ने व्यापारियों को अपहरण कर 24 घंटे तक बंधक बनाकर रखा और फिर उनके परिजनों को फोन करके दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. उन्होंने बताया कि एक मार्च को बड़ौत थाने में पट्टी चौधरान कस्बा निवासी बिलाल ने अपने भाई नूर मोहम्मद और उनके एक दोस्त शावेज के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था.

मांगी थी दो करोड़ की फिरौती
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, मुकदमे में आरोप लगाया गया था अपहरण के बाद मोबाइल से कॉल करके दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गयी थी. फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. विजयवर्गीय ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अपह्रत लोगों की तलाश शुरु कर दी थी, जिस मोबाइल नम्बर से फिरौती मांगी गई थी उसको ट्रैक किया गया.

नूर मोहम्मद के कंपनी में काम करता था अपहरणकर्ता
उन्होंने बताया कि पुलिस ने 24 घंटे के अंदर, अपह्रत नूर मोहम्मद और उसके दोस्त शावेज को रविवार को सकुशल मुक्त करा लिया. साथ ही चार अपहरणकर्ताओं शिवम, रजत, प्रद्युम्न और विजय को गिरफ्तार कर लिया गया. विजयवर्गीय के मुताबिक, गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि शिवम और प्रद्युम्न नोएडा के सेक्टर 90 स्थित नूर मोहम्मद की एमसीएस सर्विसेज कंपनी में काम करते हैं. रजत, विजय, बृजेन्द्र, अमन, अजय, अनुज और राहुल शर्मा उसके दोस्त हैं.

फिरौती के लालच में नूर मोहम्मद का किया अपहरण
उन्होंने आगे बताया कि इन सभी ने योजनाबद्ध तरीके से फिरौती के लालच में नूर मोहम्मद व शावेज का नोएडा सेक्टर 90 से अपहरण किया था. अपहरण के बाद बंधकों के परिजनों को फोन करके उन्होंने दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बाकी अपहरणकर्ताओं की तलाश की जा रही है. 

Trending news