बांग्लादेश में हिंदू महिला से दरिंदगी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल; इलाके में मचा हड़कंप
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2820123

बांग्लादेश में हिंदू महिला से दरिंदगी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल; इलाके में मचा हड़कंप

Bangladesh Crime News: बांग्लादेश में हिंदू युवतियों के खिलाफ अपराध के मामले दर्ज किए जा चुके हैं. घटना के बाद ढाका यूनिवर्सिटी के जगन्नाथ हॉल में छात्रों ने विरोध मार्च भी निकाला.

बांग्लादेश में हिंदू महिला से दरिंदगी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल; इलाके में मचा हड़कंप

Bangladesh Crime News: बांग्लादेश के कुमिल्ला जिले के मुरादनगर क्षेत्र में एक 25 साल की हिंदू महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया. बाद में मुल्जिम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ढाका टाइम्स के मुताबिक, आरोपी की पहचान फज्र अली के रूप में हुई है. महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले चार लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.

पूरी घटना की जानकारी रविवार सुबह कुमिल्ला जिला पुलिस अधीक्षक नजीर अहमद खान ने प्रेस रिलीज में दी है. बताया कि फज्र अली को रविवार सुबह करीब 5 बजे ढाका के सईदाबाद इलाके से गिरफ्तार किया गया. इसके बाद कानूनी कार्रवाई के लिए उसे कुमिल्ला वापस लाया गया.

पीड़िता के हवाले से पुलिस ने बताया कि वह बीते 15 दिनों से अपने बच्चों के साथ पिता के घर पर थी. पीड़िता का पति दुबई में रहता है. गुरुवार रात करीब 10 बजे फज्र अली आया. उसने महिला से घर का दरवाजा खोलने को कहा. जब महिला ने दरवाजा खोलने से मना किया, तो वह जबरन घर में दाखिल हो गया और उसके साथ बलात्कार किया.

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इलाके में इस दिन रथ यात्रा की तैयारी चल रही थी. एक पड़ोसी ने बताया कि घटना की रात उसने घर से आवाजें सुनीं और दरवाजा टूटा हुआ पाया. इसके बाद वो कुछ लोगों के साथ घर की ओर दौड़ा. फज्र को रंगे हाथों पकड़ लोगों ने पिटाई की, लेकिन वो किसी तरह से भागने में सफल रहा. वहां मौजूद लोग महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे.

पांच लोगों पर कार्रवाई 
इस दौरान, घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने पीड़िता का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. स्थानीय पुलिस ने वीडियो वायरल करने वाले चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी पांच हिरासत में हैं और आगे की कानूनी कार्रवाई चल रही है.

घटना से नाराज हैं लोग
इस घटना के बाद इलाके में लोग काफी नाराज हैं. सोशल मीडिया पर लोग घटना की जमकर आलोचना कर रहे हैं. इससे पहले भी बांग्लादेश में हिंदू युवतियों के खिलाफ अपराध के मामले दर्ज किए जा चुके हैं. घटना के बाद ढाका यूनिवर्सिटी के जगन्नाथ हॉल में छात्रों ने विरोध मार्च भी निकाला. विश्वविद्यालय परिसर में 'मेरे सोनार बांग्ला में बलात्कारियों की कोई जगह नहीं' जैसे नारे लगाए गए.

कॉपी-आईएएनएस

Trending news

;