Meerut News: यूपी में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कही रेप, हत्या और छेड़खानी की घटनाएं सामने आ रही है. इस बीच मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो सबको हैरान कर दिया है.
Trending Photos
Meerut News: उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध का ग्राफ बढ़ते जा रहा है. सूबे में मनचलों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वह सरेआम महिलाओं और लड़कियों से छेड़खानी कर रहे हैं. मनचलों को न कानून का खौफ है और न कानून का डर. इस बीच ऐसा ही एक मामला मेरठ जिले से आया है, जो सबको हैरान कर दिया है. जहां एक बुर्का पहने महिला के साथ एक शख्स ने छिड़खानी की है, जिसका CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह घटना मेरठ के किस इलाके की है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. सीसीटीवी वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बुर्का पहनी एक महिला एक बच्चे के साथ सड़क पर चल रही थी. तभी दूसरी तरफ से आ रहे एक बाइक सवार ने महिला को KISS किया. महिला ने इस घिनौनी हरकत का विरोध किया, लेकिन शख्स तेजी से अपनी बाइक पर बैठकर भाग गया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है.
थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र अंतर्गत महिला के साथ अभद्रता के प्रकरण में वीडियो के आधार पर अभियुक्त सुहैल को गिरफ्तार किया गया है। मुक़दमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है । #UPPolice #Meerut pic.twitter.com/k9VpSxEPFS
— MEERUT POLICE (@meerutpolice) May 26, 2025
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में दिख रही महिला की पहचान कर ली है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. इस घटना को लेकर मेरठ के सिटी SP आयुष विक्रम ने कहा कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है. वीडियो में दिख रहा है कि औरत के साथ बाइक सवार अश्लील हरकत नजर आ रहा है. मुल्जिम की तलाश शुरू कर दी गई है और जल्द ही गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, इस बीच खबर सामने आई है कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक मनचला युवक गली से गुजर रही महिला को Kiss करके भाग गया !!
इसके जवाब में महिला ने गालियों की धुआंधार पारी खेली है, कृपया EP लगाकर सुनें। pic.twitter.com/mKvkQtf2z3
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) May 26, 2025
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर गुस्सा का माहौल है और लोग आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. कई यूजर्स ने लिखा कि उत्तर प्रदेश में मनचलों का हौसला बुलंद है और वह सरेआम महिला और लड़कियों को अपना शिकार बना रहे हैं. वहीं, कई यूजर्स ने कहा कि योगी सरकार ने ऐसी हरकत बर्दाश्त के काबिल नहीं है. ऐसे मनचलों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. एक और यूजर्स ने कहा कि ऐसे मनचलों का एनकाउंटर होना चाहिए.
कानून व्यवस्था पर उठ रहे हैं सवाल
एक दूसरे यूजर्स ने दावा किया कि यूपी में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कही रेप, हत्या और छेड़खानी की घटनाएं सामने आ रही है. सड़कों से लेकर बाजार और घर तक अब महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रही हैं. रोजाना छेड़छाड़ और बदसलूकी की घटनाएं सामने आती रहती है और इन घटनाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दोषियों पर कोई कठोर कार्रवाई नहीं हो पा रही है, जिससे मनचलों में कानून का खौफ नहीं है.