आमिर खान ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि मेरे दोस्तों, मेरे बर्थडे पर मुझे मुबारकबाद देने के लिए आप सभी का बहुत शुक्रिया. आपकी तरफ से मिली मुबारकबाद से मेरा दिल भर आया.
Trending Photos
)
मुंबई: बॉलीवुड सुपर स्टार आमिर खान (Aamir Khan) ने सोशल मीडिया छोड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने 14 मार्च को अपना 56 वां बर्थडे मनाया और उसके अगले ही दिन उन्होंने अपने तमाम फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए सोशल मीडिया छोड़ने का ऐलान कर दिया. उन्होंने लिखा कि यह मेरा आखिरी पोस्ट है.
यह भी पढ़ें: जानिए कौन हैं Jasprit Bumrah की पत्नी Sanjana Ganesan, कैसी है उनकी पर्सनल लाइफ
आमिर खान ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि मेरे दोस्तों, मेरे बर्थडे पर मुझे मुबारकबाद देने के लिए आप सभी का बहुत शुक्रिया. आपकी तरफ से मिली मुबारकबाद से मेरा दिल भर आया. उन्होंने लिखा कि एक खबर और भी है कि यह मेरा आखिरी पोस्ट होगा. उन्होंने कहा कि मैं इस दिखावे को अब यहीं खत्म करना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि हम अब पहले की तरह कम्युनिकेट करेंगें.
इसके अलावा उन्होंने अपने प्रोडक्शन आमिर खान प्रोडक्शन (AKP) कै चैनल खोला है. जिसके बारे में बताते हुए आमिर खान ने कहा कि मुझसे और मेरी फिल्मों से जुड़े सभी अपडेट्स आपको यहीं से मिलते रहेंगे.
यह भी पढ़ें: पत्नी को समय नहीं दे पा रहा था दारोगा, नाराज पत्नी ने उठाया यह कदम
बता दें कि आमिर खान की फिल्म "लाल सिंह चड्ढा" (Lal Singh Chadha) जल्द ही रिलीज होने वाली है. उनके फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं. इस फिल्म में आमिर खान के साथ सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर भी नज़र आएंगी. लाल सिंह चड्ढा को अद्वित चंदन डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में आमिर खान "सरदरा" के रोल में नजर आने वाले हैं. शूटिंग के दौरान की उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं.
ZEE SALAAM LIVE TV