अभिनेता दिलीप कुमार और अभिनेत्री सायरा बानो की जब मंगनी हुई, तो फिल्म इंडस्ट्री में तूफान मच गया था, क्योंकि कभी भी किसी ने ऐसा सोचा नहीं था. दोनों का एक-दूसरे से कोई नाता नहीं था, न ही दोनों ने कभी एक साथ फिल्म की थी. इसके बावजूद दिलीप और सायरा इतने करीब कैसे और कब आ गए थे ?
Trending Photos
मुंबईः बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेता दिलीप कुमार और अभिनेत्री सायरा बानो की शादी के किस्से बेहद दिलचस्प हैं. शादी के वक्त दोनों की उम्र में लगभग 22 सालों का फासला था. शादी के वक़्त दिलीप साहब की उम्र 44 साल और सायरा बानो की उम्र सिर्फ 22 साल थी. इसके बावजूद दोनों की जोड़ी ताउम्र बनी रही.. दिलीप कुमार की मौत के बाद सायरा बानों उनसे जुड़े किस्से अक्सर उनके चाहने वालों से शेयर करती रहती हैं.
दिलीप कुमार साहब की पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानो ने सोमवार को दिलीप कुमार के साथ अपनी सगाई के दिन का एक निजी किस्सा फैंस के साथ साझा किया है. उन्होंने इस बात को याद किया कि कैसे दिलीप साहब की पत्नी बनने का उनका सपना सच हुआ ?
सायरा बानो ने 2 अक्टूबर को अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपनी दिलीप साहब के साथ एक पुरानी तस्वीरें साझा करते हुए उसके बारे में बताया है. सायरा बानो ने लिखा, “यह तारीख मेरे दिल को सबसे प्रिय है, क्योंकि 23 अगस्त, 1966 को दिलीप साहब मेरे जन्मदिन पर मुझे शुभकामना देने के लिए मेरे घर और मेरे दिल में आए थे! "
“अगले ही हफ्ते, दिलीप साहब ने मेरी दादी शमशाद अब्दुल वहीद खान की मंजूरी से शादी के लिए मेरा हाथ मांग दिया था. नतीजतन, इस दिन 2 अक्टूबर को, हमने एक शांत पारिवारिक समारोह दिलीप साहब और मैंने एक-दूसरे को सगाई की अंगूठियां पहना दी थी और इस तरह दिलीप साहब का बनने का मेरा सपना पूरा हो गया था.’’
सायरा बानो ने आगे कहा, “पूरी दुनिया के लिए, यह अचानक से एक झटका था, क्योंकि किसी ने कभी भी इस संभावना की कल्पना नहीं की थी. हमने कभी एक साथ काम नहीं किया था और कल्पनाशील मीडिया द्वारा कभी भी इसे 'आदर्श युगल’ के रूप में प्रचारित भी नहीं किया गया था. इस लिए जब यह सच्चाई लोगों को पता चली तो इसपर खबर भी बनी थी. खबरों की दुनिया में एक तरह से तूफान मच गया था.
इस जोड़े ने 11 अक्टूबर 1966 को शादी कर ली थी.
सायरा बानों ने आगे लिखा, “इस घटना से जुड़े किस्से बयान करने के लिए हमारे पास सुंदर और भावनात्मक यादे हैं, जिनके बारे में मैं बाद में लिखूंगी."
Zee Salaam