बॉलीवुड अदाकार संजय दत्त फेफड़ों के कैंसर से मुतास्सिर, अमेरिका में कराएंगे इलाज
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam727207

बॉलीवुड अदाकार संजय दत्त फेफड़ों के कैंसर से मुतास्सिर, अमेरिका में कराएंगे इलाज

संजय दत्‍त ने मंगल के रोज़ एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें उन्‍होंने कहा, 'मेरे दोस्तों, इलाज के लिए मैं कुछ दिनों के लिए अपने काम से ब्रेक ले रहा हूं. 

फाइल फोटो.
फाइल फोटो.

नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त फेफड़ों के कैंसर (Laung Cancer) से मुतास्सिर हैं. मीडिया रिपोर्स्ट के मुताबिक उनको थर्ड स्टेज का लंग कैंसर है.  हाल में जब वह अस्‍पताल में भर्ती हुए थे तो टेस्‍ट के दौरान ये बात सामने आई. ज़राए के मुताबिक वह आज ही इलाज के लिए अमेरिका जा रहे हैं.

संजय दत्‍त ने मंगल के रोज़ एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें उन्‍होंने कहा, 'मेरे दोस्तों, इलाज के लिए मैं कुछ दिनों के लिए अपने काम से ब्रेक ले रहा हूं. मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं. मैं अपने खैरख्वाहों से गुज़ारिश करता हूं कि वो बिल्कुल भी फिक्र ना करें और गैर ज़रूरी कयास आराइंयां ना लगाएं. आपके प्यार और दुआओं के साथ मैं जल्द ही वापस लौटूंगा.'

इससे पहले आठ अगस्‍त को संजय दत्त को सांस लेने में तकलीफ के चलते मुंबई के लीलावती अस्पताल में दाखिल कराया गया था. उनका कोविड-19 टेस्ट भी किया गया था लेकिन उनमें वायरस की तस्दीक नहीं हुई थी.

Zee Salaam LIVE TV

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;