अभिनेत्री सबा कमर पर मस्जिद में डांस वीडियो शूट कर उसे नापाक करने का इल्जाम लगाया गया था, जो कोर्ट में साबित नहीं हो पाया.
Trending Photos
)
लाहौरः बॉलीवुड फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ में अभिनय कर चुकी अभिनेत्री सबा कमर को पाकिस्तान की एक अदालत ने एक ऐतिहासिक मस्जिद में डांस का वीडियो शूट कर उसे कथित तौर पर नापाक करने के इल्जाम से बरी कर दिया है. लाहौर के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मलिक मुहम्मद मुश्ताक ने अपने फैसले में कमर और गायक बिलाल सईद को इल्जामों से आजाद कर दिया.
2020 में कमर और सईद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था
पुलिस ने लाहौर में मस्जिद वजीर खान को मुबैयना तौर पर नापाक करने को लेकर 2020 में कमर और सईद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. पंजाब सरकार ने मस्जिद की पाकीजगी के उल्लंघन के सिलसिले में दो सिनियर अफसरान को बर्खास्त कर दिया था. कड़ी आलोचना और सोशल मीडिया पेज पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद कमर और सईद ने अपनी गलतियों के लिए माफी मांगी थी. शिकायत के मुताबिक, दोनों ने डांस का वीडियो शूट कर मस्जिद की पाकीजगी को खत्म की थी. इसे लेकर पाकिस्तान में लोगों ने भारी नाराजगी जाहिर की थी.
अदालत ने इस बुनियाद पर किया बरी
अदालत ने अपने फैसले में कहा, “जांच अधिकारी को ऐसा कोई सबूत नहीं मिला जो इस बात की तरफ इषारा करता हो कि सबा कमर और बिलाल सईद ने इबादत स्थल को इरादतन नुकसान पहुंचाया, उसे नापाक किया या उसकी बेहुर्मती की. ” आदेश में कहा गया, “इतना ही नहीं, कलाकार होने के नाते वे पंजाब सरकार के औकाफ विभाग और धार्मिक मामलों के विभाग से पूर्व अनुमति लेकर ही शूटिंग में शामिल हुए.”
कोर्ट में साबित नहीं हो पाया जुर्म
जांचकर्ता शूटिंग के दौरान मस्जिद में बजाए गए किसी वाद्ययंत्र को पेश करने में भी नाकाम रहे. सबा कमर (38) बॉलीवुड फिल्मों में अपनर अदाकारी के लिए तारीफ बटोर चुकी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर बेहद चर्चित रहीं कंदील बलोच की जिंदगी पर बनी फिल्म में भी काम किया था. उन्हें गैर-इस्लामी काम” के लिए सोशल मीडिया पर धमकियां मिली थीं.
Zee Salaam embed