अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ (Prithviraj) 10 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेद्वी ने किया है.
Trending Photos
मुम्बईः अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अभिनीत फिल्म ‘पृथ्वीराज’ (Prithviraj) 10 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मिस वर्ल्ड 2017 जीतने वाली मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. सम्राट पृथ्वीराज चौहान (Samrat Prithviraj Chauhan) की जिंदगी पर आधारित यह फिल्म पहले 21 जनवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन देश में कोविड-19 के मामलों में इजाफे के चलते इसकी रिलीज को टाल दिया गया. कुमार ने ट्विटर पर इस फिल्म के रिलीज होने की तारीख की घोषणा की है. यशराज फिल्म्स ने यह फिल्म बनायी है. कुमार ने ट्विटर पर फिल्म के पोस्टर डालते हुए लिखा, ‘‘महासम्राट पृथ्वीराज चौहान (Samrat Prithviraj Chauhan) का ऐतिहासिक सफर हिंदी, तमिल और तेलुगू में 10 जून को बड़े पर्दे पर आ रहा है. ’’
2017 की मिस वर्ल्ड हैं मानुषी छिल्लर
नवंबर, 2021 में इस फिल्म का टीजर जारी किया गया था. फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेद्वी ने किया है जो टेलीविजन पर धारावाहिक ‘‘चाणक्य’’ (1991) और अमृता प्रीतम के उपन्यास ‘‘पिंजर’’ पर बनी फिल्म के निर्देशन को लेकर जाने जाते हैं. ‘‘पृथ्वीराज’’ फिल्म में संजय दत्त, सोनू सूद भी हैं. वर्ष 2017 की मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने संयोगिता का किरदार निभाया है.
मानुषी ने निभाया है राजकुमारी संयोगिता का किरदार
सम्राट पृथ्वीराज चौहान का चरित्र निभाने के लिए अक्षय ने लिखा, ’’पराक्रम में अर्जुन, प्रतीक्षा में भीष्म, ऐसे महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भूमिका करने का सौभाग्य जीवन में कभी कभी मिलता है. एक जीवन भर की भूमिका. मानुषी की राजकुमारी संयोगिता वाले चरित्र का पोस्टर साझा करते हुए, अक्षय ने लिखा, ’’राजकुमारी संयोगिता ने सच्चे प्यार और करुणा की एक कहानी बुनी है. 10 जून को हिंदी, तमिल और तेलुगु में एक साथ बड़े पर्दे पर इस फिल्म को इंजाॅय करें.’’
Zee Salaam Live Tv