Alia Bhatt after marriage: आलिया भट्ट ने शादी के बाद तस्वीरें साझा की हैं. उन्होंने यह तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है. जिनमें से एक में वह स्विमिंग पूल में नजर आ रही हैं. कई लोगों का सवाल है कि रणबीर कहां हैं?
Trending Photos
)
Alia Bhatt after marriage: आलिया भट्ट और रणवीर कपूर (Alia Bhatt Ranbir Kapoor Marriage) शादी के बंधन में बंध गए हैं. आलिया भट्ट ने अपनी शादी की तस्वीरें अपने सोशल मीडया अकाउंट पर भी शेयर की थी. जिसके बाद उनकी शादी के बाद की तस्वीरें सामने आई हैं. आलिया भट्ट ने यह सेल्फीज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है.
आलिया ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है 'जैन अप्रैल इन सेल्फी लाइफ'. इन तस्वीरों में एक में आलिया स्विमिंग पूल में नजर आ रही हैं, दूसरी तस्वीर में उन्होंने एक कार्ड पकड़ा हुआ है वहीं तीसरी तस्वीर में वह कैमरे की तरह साधारण तौर पर घूरती नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों में जो सबसे कॉमन चीज़ है वह है आलिया भट्ट कपूर की क्यूटने.
लोगों को इन तस्वीरों में आलिया की क्यूटनेस खासा पसंद आ रही है. लोग तस्वीरों के नीचे खूब कमेंटबाजी कर रहे हैं. एक शख्स उनकी तस्वीर पर कमेंट करता है क्यूटीपाई, वहीं दूसरा शख्स लिखता है 'यू आर माई क्रश'. इन सभी तारीफों के कमेंट्स के अलावा कुछ लोग यह कहते भी नजर आए कि क्या आलिया रणबीर को मिस कर रही है? बता दें इन तस्वीरों को 1 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
आपको बता दें रणबीर कपूर की आने वाले दिनों में नई फिल्म शमशेरा आने वाली है. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर शमशेरा की शूटिंग में मश्गूल हैं. इस फिल्म में रणबीर के साथ संजय दत्त लोगों का दिल जीतते नजर आएंगे. अगर बात करें फिल्म की कास्ट की तो फिल्म में वाणी कपूर, रोनित रॉय, त्रिधा चौधरी जैसे कई दिग्गज एक्टर्स हैं. बताते चलें आलिया और रणबीर 14 अप्रैल के दिन शादी के बंधन में बंध गए थे.
Zee Salaam Live TV