Gangubai Kathiawadi: आपको बता दें इस किरदार को निभाने के लिए आलिया (Alia Bhatt) ने इस कदर मेहनत की है कि उनके बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर भी परेशान हो गए हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की नई फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) जल्द रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को लेकर वो काफी चर्चा में हैं. लोग इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं. इस किरदार को निभाने के लिए आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने काफी मेहनत की है. यह फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी'(Gangubai Kathiawadi) के ऊपर बनी है. जो एक सेक्स वर्कर थीं. आपको बता दें इस किरदार को निभाने के लिए आलिया ने इस कदर मेहनत की है कि उनके बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर भी परेशान हो गए हैं.
रणवीर कपूर (Ranbir Kapoor) की इस दिक्कत का खुलासा फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने किया है. संजय ने बताया कि कैसे आलिया भट्ट की तैयारी की वजह से रणबीर कपूर को परेशानी का सामना करना पड़ा था. इस फिल्म में आलिया भट्ट एक ऐसी मासूम लड़की का रोल प्ले कर रही हैं, जो बाद में वैश्याल्य की मालकिन बन जाती है. आलिया की परफोर्मेंस की तारीफ करते हुए संजय लीला भंसाली ने कहा कि "मुझे लगता है कि वह असल जिंदगी में आलिया भट्ट से ज्यादा गंगूबाई बन गई हैं. उनके बॉयफ्रेंड ने मुझसे शिकायत की है कि वह घर में भी गंगूबाई की तरह बात करती हैं.
यह भी पढ़ें: WATCH VIDEO: पोज़ देते वक्त धम से गिर पड़ीं उर्फी जावेद; देखिए फिर क्या हुआ
इसके अलावा संजय लीला भंसाली ने उनकी डांस की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता था कि आलिया इतनी जबरदस्त डांसर हैं. ढोलिडा' गाने में जब उसने डांस किया तो मुझे लगा जैसे एक एक्टर अपने किरदार में पूरी तरह समा गया है. आपको बता दें गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) 25 फरवरी को रिलीज होगी.
Her boyfriend complains about her speaking like Gangubai at home - Sanjay Leela Bhansali #RanbirKapoor #AliaBhatt #GangubaiKathiawadi pic.twitter.com/ukQgBdCBgD
— Phoebe ☆ #Jabsaiyaan (@aliapatakhahaii) February 16, 2022
इस फिल्म को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अजय देवगन और विजय राज भी अहम भूमिका में भी नजर आएंगे. ये फिल्म हुसैन जैदी की किताब माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई के चैप्टर पर आधारित है, जिसमें कमाठिपुरा की माफिया गंगूबाई कोठेवाली के बारे में बताया गया है.
देखें वीडियो