Allu Arjun Bail: मशहूर एक्टर अल्लू अर्जुन हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आ चुके हैं. जेल से बाहर आने के बाद अल्लू अर्जुन ने सबसे पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की, जिसमें उन्होंने फिल्म पु्ष्पा से लेकर हैदराबाद भगदड़ में मारी गई महिला के बारे में खुलकर बात की.
Trending Photos
Allu Arjun Press Conference: पुष्पा फिल्म के एक्टर अल्लू अर्जुन इन दिनों अपने फिल्म की वजह से काफी सुर्खियों में हैं. उनकी फिल्म पुष्पा-2 बॉक्सऑफिस पर जमकर कमाई भी कर रही है. लेकिन इसी फिल्म की वजह से एक्टर को एक रात जेल में भी काटनी पड़ी. अल्लू अर्जुन को हैदराबाद भगदड़ का आरोपी मानते हुए हैदराबाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था, लेकिन शाम होते ही हाईकोर्ट से एक्टर को जमानत मिल गई और वह जेल से बाहर आ गए.
#WATCH अभिनेता अल्लू अर्जुन ने कहा, "हमें परिवार के लिए बेहद दुख है। मैं व्यक्तिगत रूप से हरसंभव तरीके से उनकी मदद करने के लिए मौजूद रहूंगा। मैं अपने परिवार के साथ थिएटर के अंदर फिल्म देख रहा था और बाहर दुर्घटना हो गई। इसका मुझसे कोई सीधा संबंध नहीं है। यह पूरी तरह से आकस्मिक… pic.twitter.com/WUwyriPXQm
ANI_HindiNews (@AHindinews) December 14, 2024
जेल से बाहर निकलते ही एक्टर अल्लू अर्जुन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करवाते हैं. और फिल्म पुष्पा से लेकर उस हादसे में मरने वाली महिला का जिक्र करते हुए काफी भावुक हो गए, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए संध्या थिएटर के बाहर मची भगदड़ में महिला की मौत पर भी अफसोस जताया है. अल्लू अर्जुन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि "उनका भगदड़ मामले से कोई ताल्लुक नहीं है. अल्लू अर्जुन ने इस घटना पर शोक जताते हुए कहा है कि वे हर तरह से पीड़ित परिवार की मदद करेंगे. उन्होंने बहुत जल्द मृतिका के परिवार से मिलने जाएंगे. वे कानून का सम्मान करते हैं और वे इस मामले में हर तरह से कानून का सहयोग करेंगे."
अल्लू अर्जुन ने आगे कहा कि "हमें परिवार के लिए बेहद दुख है. मैं पर्सनली हर तरह से उनकी मदद करने के लिए रहूंगा, मैं अपने परिवार के साथ थिएटर के अंदर फिल्म देख रहा था और बाहर हादसा हो गया. इसका मुझसे कोई सीधा संबंध नहीं है. ये पूरी तरह से आकस्मिक और अनजाने में हुआ. मैं पिछले 20 सालों से उसी थिएटर में जा रहा हूं और मैं 30 से अधिक बार उसी स्थान पर जा चुका हूं, इससे पहले कभी इस तरह का हादसा नहीं हुआ. मुझे अपने कमेंट सेफ रखने चाहिए क्योंकि मैं ऐसा कुछ भी नहीं कहना चाहता जिससे मामले से छेड़छाड़ हो."