Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1185093

Video: निरहुआ-आम्रपाली ने रेगिस्तान में दबा के किया रोमांस, यूजर बोले-उड़ा दिया गर्दा

Amrapali Nirhua Romance: हालिया दिनों एक बार फिर दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

Video: निरहुआ-आम्रपाली ने रेगिस्तान में दबा के किया रोमांस, यूजर बोले-उड़ा दिया गर्दा

Dinesh Lal Yadav Nirahua and Amrapali Dubey Song: दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की जोड़ी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट जोड़ी में से एक है. इन दोनों ने जब-जब साथ में स्कीन शेयर किया है, तब-तब फैंस के दिल मचले हैं. चाहें बात फिल्म की कहानी की हो या म्यूजिक वीडियो की हो, दोनों अदाकार अपने काम से हर किसी इंप्रेस कर जाते हैं. 

हालिया दिनों एक बार फिर दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इसकी वजह है इनका सुपरहिट गाना, जिसमें इनकी केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है.

ये भी पढ़ें: क्या लड़के जानते हैं, लड़कियों को पीरियड्स में क्या क्या चीजों की जरूरत पड़ती है?

Add Zee News as a Preferred Source

दरअसल अभी सोशल मीडिया पर सुपरहिट फिल्म ‘मोकामा 0 किमी’  का ‘राजा जान मारे’ (Raja Jaan Mare) गाना खूब वायरल हो रहा है. इस गाने में दोनों अदाकारों के बीच गजब के रोमांस देखे जे सकते हैं. देखा जा सकता है कि निरहुआ और आम्रपाली रेगिस्तान की वादियों में रोमांस कर रहे हैं. गाने में ब्लैक साड़ी में रेत में निरहुआ संग रोमांस करती आम्रपाली काफी खूबसूरत लग रहीं हैं. कैमरे पर दोनों स्टार्स हर सीन में अपना बेस्ट देते दिखे. फैंस के लिए एक पल के लिए भी वीडियो से निगाहें हटाना मुश्किल हो रहा है.

फिल्म ‘मोकामा 0 किमी’ के गाने राजा जान मारे’ (Raja Jaan Mare) को कल्पना और केवल प्रजापति ने अपनी आवाज़ दी है. वहीं इस गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं. वहीं म्यूजिक देने का काम राजेश रजनीश किया है. इस वीडियो पर अभी तक 25,000,484  से ज्याद व्यूज आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें: Video: मौलाना भी हो गए ऊर्फी जावेद के इस अदा के दीवाने; साथ में सेल्फी लेकर कहा, शुक्रिया!

Zee Salaam Live TV:

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news