समाज में लड़कों की परवरिश और अमहियत को लेकर अनुष्का शर्मा का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam759123

समाज में लड़कों की परवरिश और अमहियत को लेकर अनुष्का शर्मा का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

अनुष्का ने लिखा कि 'बेशक, लड़की होने से ज्यादा मान और किसी में नहीं है लेकिन असल में तो यह है कि इस नामनिहाद हक को गलत तरीके से और रूढ़िवादी नज़रिए से देखा जाता है.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के हाथरस गैंगरेप पर बयान बाज़ियां जारी हैं. इस सिम्त में बॉलीवुड अदाकारा अनुष्का शर्मा ने भी बयान दिया है. उनके इस बयान ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया. अनुष्का ने पोस्ट में बेटे-बेटियों के बीच होने वाले फर्क को लेकर अपने गुस्से को जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि हमारे समाज में लड़का होना एक खास हक की तरह है, आखिर ऐसा क्यों है. 

अनुष्का ने लिखा कि 'बेशक, लड़की होने से ज्यादा मान और किसी में नहीं है लेकिन असल में तो यह है कि इस नामनिहाद हक को गलत तरीके से और रूढ़िवादी नज़रिए से देखा जाता है. बल्कि खास हक इस चीज में है कि आप अपने लड़के को सही परवरिश दें ताकि वह लड़कियों की इज्जत करें. हर पैरेंट की समाज के लिए यह जिम्मेदारी बनती है.'

अपने बयान को जारी रखते हुए अनुष्का आगे लिखती हैं, 'बच्चे का जेंडर आपको विशेषाधिकार या प्रिविलेज या स्टेबिश्ड नहीं बनाता लेकिन यह समाज के लिए आपकी जिम्मेदारी को बताता है कि की आप अपने बेटे को ऐसी परवरिश दें कि एक महिला यहां महफूज़ महसूस करें.'

Zee Salaam LIVE TV

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;