Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1184188

Photos: भोजपुरी स्टार बोल्ड सीन देकर हिंदी में हुइ मशहूर, मुस्लिम परिवार से है ताल्लुक

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने भोजपुरी फिल्म 'ससुरा बड़ा पइसा वाला' में मनोज तिवारी के साथ काम किया है. इसके अलावा उनकी मशहूर फिल्म 'देवरा बड़ा सतावेला' है.

Rani Chaterjee
Rani Chaterjee

Rani Chatterjee: रानी चटर्जी एक भोजपुरी स्टार हैं. उन्होंने भोजपुरी फिल्मों में खासा नाम कमाया है. लेकिन अब उनकी चर्चा हिंदी में भी होने लगी है. वह 'मस्तराम' वेब सीरीज से काफी लोकप्रिय हो गईं. इस सीरीज में उन्होंने काफी बोल्ड सीन्स दिए हैं. यह वेब सीरीज एमएक्स प्लेयर पर देखी जा सकती है.

 

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने भोजपुरी फिल्म 'ससुरा बड़ा पइसा वाला' में मनोज तिवारी के साथ काम किया है. इसके अलावा उनकी मशहूर फिल्म 'देवरा बड़ा सतावेला' है. 

Add Zee News as a Preferred Source

 

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) मुंबई में जन्मी और वहीं पली बढ़ीं. उन्होंने अपने करियर की शुरूआत भोजपुरी फिल्म 'ससुरा बड़ा पइसा वाला' से की. उनकी यह फिल्म हिट रही. इसके लिए उन्हें कई अवार्ड मिले. कहा जाता है कि रानी चटर्जी में वह सलाहियत है कि अपनी फिल्म अपने दम पर हिट करा सकती हैं. 

 

बताया जाता है कि रानी चटर्जी का असली नाम 'साबिहा अंसारी' है. वह एक मुस्लिम परिवार में पैदा हुईं थीं. स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक उन्होंने एक इंटव्यू में बताया कि एक बार 'ससुरा बड़ा पईसा वाल' की शूटिंग चल रही थी. इस फिल्म की शूटिंग मंदिर में होनी थी. तभी किसी ने रानी चटर्जी का नाम पूछा. शूटिंग के दौरान कोई दिक्कत न हो इसलिए डायरेक्टर ने रानी चटर्जी का नाम रानी बताया. इसके बाद जब मीडिया वालों ने डायरेक्टर से रानी चटर्जी का सरनेम पूछा तो उन्होंने चटर्जी बता दिया. इसके बाद से 'साबिहा अंसारी' रानी चटर्जी के नाम से मशहूर हुईं. 

 

रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह अपनी खूबसूर तस्वीरें और वीडियो अक्सर शेयर करती रहती हैं. वह सेहत के मामले में भी काफी सजग हैं. उनके इंस्टाग्राम पर उनके वर्कआउट की कई तस्वीरें मौजूद हैं.

Live TV: 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news