सुशांत काफी लंबे वक्त से डिप्रेशन का शिकार थे, हालांकि ऑफिशियली तौर पर अभी कुछ नहीं गया है. सुशांत ने आखिरी पोस्ट इंस्टाग्राम में 3 जून को मां की फोटो पोस्ट की थी.
Trending Photos
बॉलीवुड के मशहूर आदाकार सुशांत सिंह राजपूत ने खुदकुशी करली है. उन्होंने बांद्रा में अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. खुदकुशी की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है. मुंबई पुलिस उनके घर पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है.
Bollywood Actor Sushant Singh Rajput commits suicide at his residence in Mumbai pic.twitter.com/Z6l5BzrmE5
— ANI (@ANI) June 14, 2020
सुशांत काफी लंबे वक्त से डिप्रेशन का शिकार थे, हालांकि ऑफिशियली तौर पर अभी कुछ नहीं गया है. सुशांत ने आखिरी पोस्ट इंस्टाग्राम में 3 जून को मां की फोटो पोस्ट की थी.
ज़राए के मुताबिक सुशांत काफी लंबे वक्त से थे तनाव में थे. बहुत वक्त से पार्टी और मेन स्ट्रीम में दिखाई नहीं दे रहे थे. कुछ दिनों पहले उनकी साबिक मैंनेजर ने भी खुदकुशी कर ली थी.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने बॉलीवुड की कई अहम फिल्मों में अदाकारी कर अपनी काबिलयत का लोहा मनवाया था. हिंदुस्तानी क्रिकेट टीम के साबिक कप्तान एम एस धोनी की ज़िंदगी पर बनी फिल्म 'एमएम धोनी: दि अनटोल्ड स्टोरी में' भी बेहतरीन अदाकारी का मुज़ाहिरा किया था.