COVID19: 'थलाइवी' के दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए आगे आईं बॉलीवुड क्वीन कंगना
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam671040

COVID19: 'थलाइवी' के दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए आगे आईं बॉलीवुड क्वीन कंगना

फिल्म एम्प्लॉइज फेडरेशन ऑफ साउथ इंडिया को पांच लाख और फिल्म थलाइवी के दिहाड़ी मज़दूरों के लिए दिए 5 लाख रुपये

COVID19: 'थलाइवी' के दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए आगे आईं बॉलीवुड क्वीन कंगना

नई दिल्ली : आलमी वबा बन चुके कोरोना वायरस से इन दिनों हिंदुस्तान लॉकडाउन है जिसका असर सीधा बॉलीवुड में भी पड़ा है. कोरोना वायरस से कई फिल्म की शूटिंग बंद कर दी गई है. कई फिल्में रिलीज़ नहीं हुई हैं. इसी सिम्त में  कोरोना वबा  के चलते फिल्म थलाइवी की शूटिंग भी बंद है. जिससे कई दिहाड़ी वर्कर के सामने रोजी-रोटी की परेशानी खड़ी हो गई. इनकी मदद के लिए खुद बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत ने मदद का हाथ बढ़ाया है.
 
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत पिछले कुछ समय से कोरोना वायरस को लेकर लोगों के अंदर एहतियात रखने की अपील कर रही हैं. उन्होंने हाल ही में कोरोना के खिलाफ जंग में पीएम केयर्स में डोनेट भी किया है.हाल ही में कंगना ने पांच लाख फिल्म एम्प्लॉइज फेडरेशन ऑफ साउथ इंडिया को दिया है और बाकी 5 लाख फिल्म 'थलाइवी' के दिहाड़ी वर्कर्स के लिए.

बता दें कि कंगना लॉकडाउन से पहले फिल्म थलाइवी की शूटिंग में बिजी थी. इस फिल्म में वे तमिलनाडु की साबिक सीएम जयललिता का रोल अदा कर रही हैं. हालांकि कोरोना वायरस महामारी के चलते फिल्म की शूटिंग ठप पड़ गई है जिससे सबसे ज्यादा नुकसान इस फिल्म के दिहाड़ी वर्कर्स को हुआ है. जिसके बाद कंगना इस फिल्म से जुड़े स्टाफ की मदद के लिए आगे आई हैं.

कंगना ने इससे पहले भी दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए आगे आई थीं उन्होंने मजदूरों के लिए राशन दान करने के अलावा पीएम-केयर्स को 25 लाख रुपये का योगदान दिया था.इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान वो अपने परिवार के लिए खाना बनाने के साथ साथ भतीजे के साथ भी सोशल मीडिया पर दिखाई देती रही हैं.

Watch Zee Salaam Live TV

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;