Bappi Lahiri Passed Away: बॉलीवुड से लता मंगेशकर के बाद एक और दुखद खबर सामने आ रही है, फेमस म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर बप्पी लाहिड़ी का इंतिकाल हो गया है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर-कंपोज़र बप्पी लाहिड़ी अब इस दुनिया में नहीं रहे. 69 साल की उम्र में मुंबई के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया. बताया जा रहा है कि वह जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती थे. वह पिछले साल कोरोना से भी संक्रमित हो गए थे.
Singer-composer Bappi Lahiri dies in Mumbai hospital, says doctor
— Press Trust of India (@PTI_News) February 16, 2022
69 की उम्र में हुआ इंतिकाल
बप्पी लाहिड़ी का आज मुंबई के एक अस्पताल में इंतिकाल हो गया. वह 69 साल के थे. बप्पी लाहिड़ी को 1970-80 के दशक की शुरुआत की कई फिल्मों जैसे 'चलते चलते', 'डिस्को डांसर' और 'शराबी' में लोकप्रिय गाने देने के लिए जाना जाता है. उनका आखिरी बॉलीवुड गाना 'बंकस' 2020 की फिल्म 'बागी 3' के लिए था.
इस बीमारी के थे शिकार
बताया जा रहा है कि बप्पी लाहिड़ी एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे और सोमवार को उन्हें छुट्टी दे दी गई. लेकिन मंगलवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनके परिवार ने एक डॉक्टर को अपने घर आने के लिए बुलाया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया. उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं थीं. OSA (ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया) की वजह से बीती रात उनका इंतिकाल हो गया.
Zee Salaam Live TV: