HINA KHAN: बॉलीवुड की हसीन अदाकारा अकसर ही सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी रहती हैं. साथ ही वह अपनी लाइफ से जुड़ी तमाम जानकारियां भी इंस्ट्रग्राम पर शेयर करती रहती हैं. हिना खान ने कल इंस्ट्राग्राम पर तस्वीरे शेयर की और बताया हैं कि उन्हें कोरिया का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया हैं.
Trending Photos
HINA KHAN: हिना खान अकसर ही अपनी जिंदगी से जुड़ी तमाम अपडेट सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. ब्रैस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से कुछ हद कर सही होने के बाद एक्ट्रेस ने उमराह और इबादत किया और अपने बेहतर करियर और सेहत की दुआंए की थी. अब एक्ट्रेस की दुआएं रंग लाई है. एक्ट्रेस को बड़ी जिम्मेदारी और मुकाम से नवाजा गया हैं.
टीवी सिरयल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अपने करियर की शुरूआत करने वाली टीवी एक्ट्रेस हिना खान अब कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर बन गई हैं. कल यानी कि 14 मई को अपने इंस्ट्राग्राम पर पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी दी हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वो इस बड़ी जिम्मेदारी के लिए बेहद उत्सुक हैं.
फैंस के साथ शेयर की खुशी
हाल ही में हिना खान कोरिया ट्रिप पर हैं. इस ट्रिप से जुड़ी तमाम तस्वीरें और अपडेट एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. अब हिना खान ने इंस्ट्राग्राम पर कई तस्वीरों के साथ कोरिया ब्रांड एम्बेसडर बनने के खबर फैंस के साथ शेयर की है. हिना खान ने पोस्ट शेयर कर लिखा, "कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एम्बेसडर बनना मेरे लिए गर्व की बात है. कोरिया की खूबसूरती, कल्चर और गर्मजोशी को बढ़ावा देने के लिए उत्साहित हूँ. इस खूबसूरत मुल्क की एक हफ्ते के सफर को एक शब्द में बयान नहीं किया जा सकता है. पुराने महलों से लेकर सड़को तक, सब खुद में बेमिशाल है."
कोरिया का कल्चर है पसंद
हिना खान ने इन तस्वीरों के साथ कोरिया में एक हफ्ते पहले शुरू हुए ट्रिप का भी जिक्र किया हैं. उन्होने बताया है कि कोरिया के कल्चर, कोरियन ड्रामे और फैशन ने उन्हें हमेशा से ही आकर्षित किया है. इस ट्रिप में एक्ट्रेस ने विरासतों, लोकल खाने और मॉडर्न लाइफस्टाइल का अनुभव किया है.
आपकों बता दें कि हाल ही में भारत-पाक तनाव के बीच भी हिना खान सुर्खियों में बनी हुई थी. पाक फैंस द्वारा उन्हें ट्रोल और अनफॉलों किया जा रहा था, जिसका हिना खान ने करार जवाब दिया था. अब इस बड़े मुकाम और जिम्मेदारी के लिए एक्ट्रेस बेहद खुश और उत्साहित है.