CM चन्नी की बढ़ीं मुश्किलें, ED ने भांजे को किया गिरफ्तार, अदालत में होगी पेशी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1088378

CM चन्नी की बढ़ीं मुश्किलें, ED ने भांजे को किया गिरफ्तार, अदालत में होगी पेशी

Illegal Sand Mining Case: हाल ही में अवैध रेत खनन को लेकर ED की टीम ने पंजाब में छापेमारी की थी. छापेमारी में ED ने 10 करोड़ रुपए से ज्यादा नकदी, 21 लाख का सोना और 12 लाख रुपए की रोलेक्स की घड़ी बरामद करने का दावा किया था.

चरणजीत सिंह चन्नी
चरणजीत सिंह चन्नी

Illegal Sand Mining Case: पंजाब विधान सभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भांजे भूपेंद्र सिंह हनी को प्रवर्तन निदेशालय ED ने गिरफ्तार कर लिया है. ED ने सैंड माइनिंग मामले में चन्नी के भांजे को गिरफ्तार किया है. ईडी ने कल हनी को पूछताछ के लिए बुलाया था. ED आज हनी को दोपहर 12 बजे जालंधर कोर्ट में पेश करेगी.

हाल ही में अवैध रेत खनन को लेकर ED की टीम ने पंजाब में छापेमारी की थी. छापेमारी में ED ने 10 करोड़ रुपए से ज्यादा नकदी, 21 लाख का सोना और 12 लाख रुपए की रोलेक्स की घड़ी बरामद करने का दावा किया था. बताया जाता है कि इस बरामदगी में सबसे ज्यादा नकदी भुपेंद्र सिंह हनी के ठिकाने से मिली थी. ये रकम लगभग सात से आठ करोड़ रुपए है.

इसके बाद से सीएम चन्नी विपक्ष के निशाने पर आ गए थे. आम आदमी पार्टी ने CM के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर चुकी है. 

CM चन्नी ने इस पर कहा था कि चुनाव करीब है इसलिए उन पर दबाव बनाने और उन्हें निशाना बनाने की कोशिश हो रही है. पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान भी ममता बनर्जी के रिश्तेदारों पर इसी तरह के हमले किए गए. मंत्रियों और मुख्यमंत्री पर ही नहीं, बल्कि हर कांग्रेस कार्यकर्ता पर दबाव बनाया जा रहा है. 

Video:

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;