ट्रोल्स ने वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए दीपिका का मजाक उड़ाया. उन्होंने लिखा कि "इसकी चाल और पोस्टर को क्या हुआ", "अंदर का सब दिख रहा है". हालांकि कुछ ऐसे भी यूजर हैं जो दीपिका की इस वीडियो को लाइक कर रहे हैं.
Trending Photos
Deepika Padukone Oops Moment: बॉलीवुड की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण लंबे कद की हैं इसलिए उनपर हर आउटफिट काफी शानदार लगता है. वह अक्सर वेस्टर्न और एथनिक आउटफिट में नजर आती हैं. उनके एयरपोर्ट लुक काफी कंफर्टेबल होते हैं. इसकी वजह से उन्हें कई बार ऊप्स मूमेंट का शिकार होना पड़ता है.
हाल ही में दीपिका पादुकोण एयरपोर्ट पहुंचीं जहां वह ऊप्स मूमेंट का शिकार हो गईं. दीपिका पादुकोण जब एयरपोर्ट पहुंचीं तो उन्होने व्हाइट टी शर्ट पहनी थी और स्ट्रैप वाली पैंट पहनी हुई थी. साथ में एक बड़ा बैग था और काला चश्मा लगाया हुआ था. वह जब अपनी कार से एयरपोर्ट के अंदर जा रही थीं तभी वह Oops Moment का शिकार हो गईं.
दीपिका जब अपनी कार से उतरकर एयरपोर्ट की तरफ जा रही थीं तभी पैपराजी उनकी फोटो ले रहे थे और उनकी वीडियो भी बना रहे थे. इसी दौरान दीपिका पादुकोण का साइड से उनका ऊप्स मूमेंट कैमरे में कैद हो गया. हालांकि दीपिका पादुकोण को इस बात का पता भी नहीं चला कि उनका ऊप्स मूमेंट हो गया है. हालांकि उनका एयरपोर्ट जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होते ही ट्रोल्स को मौका मिल गया.
यह भी पढ़ें: लाउडस्पीकर का प्रयोग मौलिक अधिकार नहीं है; HC ने इस धर्मस्थल की अपील ठुकराई
ट्रोल्स ने वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए दीपिका का मजाक उड़ाया. उन्होंने लिखा कि "इसकी चाल और पोस्टर को क्या हुआ", "अंदर का सब दिख रहा है". हालांकि कुछ ऐसे भी यूजर हैं जो दीपिका की इस वीडियो को लाइक कर रहे हैं.
ख्याल रहे कि दीपिका पादुकोण हाल ही में गहराइयां फिल्म में नजर आई थीं. फिल्म में दीपिका और सिंद्धांत के बीच फिल्माए गए इंटीमेट की वजह से दीपिका काफी सुर्खियों में रही थीं. दीपिका जल्द ही शाहरुख खान की पठान फिल्म में नजर आएंगी.
Live TV: