मुफ्ती अरशद कासमी ने राष्ट्रपति से अनुरोध किया कि ऐसी गलत ज़हनियत रखने वाली औरत को जो पदम श्री का अवार्ड दिया गया है उसको वापस लिया जाए.
Trending Photos
)
सहारनपुर/नीना जैन: अभिनेत्री कंगना रनौत के 2014 में आजादी वाले बयान पर अब देवबंदी उलेमा नराजा हैं. देवबंदी उलेमाओं ने महामहिम राष्ट्रपति से अभिनेत्री कंगना रानौत को दिए गए अवार्ड पदम श्री को वापस लेने की मांग की ही.
मुफ्ती अरशद कासमी ने राष्ट्रपति से अनुरोध किया कि ऐसी गलत ज़हनियत रखने वाली औरत को जो पदम श्री का अवार्ड दिया गया है उसको वापस लिया जाए.
एक दूसरे रहनुमा ने कहा कि कंगना रनौत ने जो बयाना दिया है हम उससे असहमत हैं. कंगना ने उन जवानों की शान में गुस्ताखी की है जिन्होंने मुल्क के लिए कुर्बानी दी है. उन्होंने कहा कि कंगना ने उन शहीदों की बेअदबी की है जिनके बच्चे यतीम हो गए और जिनकी महिलाएं बेवा हो गईं.
यह भी पढ़ें: बाल यौन शोषण मामले में CBI ने की कार्रवाई, 14 राज्यों में की छापेमारी
उनका कहना है कि अगर आजादी 2014 में मिली है तो उस वक्त भगत सिंह और दूसरे देशभक्तों ने इस मुल्क को आजाद कराने के लिए जो कुर्बानियां दी थीं वह सब बेकार थीं क्या? उन्होंने कहा कि मैं माननीय राष्ट्रपति से यह गुजारिश करता हूं कि कंगना को जो पदम श्री अवार्ड दिया गया है उसे वापस लिया जाए.
ZEE SALAAM LIVE TV: