बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती के भाजपा में शामिल होने की कयास आराइयां लगाई जा रहा हैं लेकिन अभी तक इस बारे कोई ऑफिशियली बयान नहीं आया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को लेकर भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार और भाजपा नेता दिनेश लाल यादव उर्फ "निरहुआ" (Nirahua) ने बड़ी पोस्ट की है. उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए उनका भाजपा में स्वागत किया है.
यह भी पढ़ें: मिथुन, गंभीर की अटकलों के बीच इस दिग्गज ने थामा BJP का दामन, कही यह बड़ी बात
बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती के भाजपा में शामिल होने की कयास आराइयां लगाई जा रही हैं लेकिन अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियली बयान नहीं आया है. ऐसे में भाजपा नेता निरहुआ का इस तरह पोस्ट करना बड़ी बात है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,"बीजेपी परिवार में आपका स्वागत है दादा, लव यू."
निरहुआ की इस पोस्ट को लोग खूब शेयर कर रहे हैं. साथ ही कमेंट्स बॉक्स में तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल यानी रविवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में रैली है. जराए के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक मिथुन चक्रवर्ती और बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली इस रैली में हिस्सा लेंगे और पार्टी का दामन थाम सकते हैं. हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है
ZEE SALAAM LIVE TV