Farhan Akhtar-Shibani Dandekar wedding: जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने बताया कि शादी की तैयारियां ज़ोर व शोर से जारी हैं. कोरोना की मौजूदा सूरते हाल की वजह से हम ज्यादा लोगों को नहीं बुला सकते है, इसलिए कुछ खास लोगों को ही शादी की तकरीब में बुलाया जाएगा.
Trending Photos
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) पिछले कई दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. अब फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) के पिता जावेद अख्तर ने इन दोनों की शादी की खबरों पर पक्की मुहर लगा दी है. साथ-साथ जावेद अख्तर ने वेडिंग प्लान की पूरी डिटेल्स भी बताई है. हालांकि अभी इसका ऑफिशियल तौर पर ऐलान होना बाकी है.
जावेद अख्तर ने बताया कब होगी शादी
जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने कहा कि फरहान अपनी गर्लफ्रंड शिबानी से 21 फरवरी को शादी करने जा रहा है. ये शादी की तकरीब खंडाला वाले घर में होगी. उन्होंने कहा कि शादी की ये तकरीब काफी सादा होगी, जिसमें कुच चुनिंदा लोग ही शरीक होंगे. जावेद अख्तर ने इस बात भी खुलासा किया है कि अबी हाल किसो की शादी की दावत नहीं दी गई है.
जारी हैं शादी की तैयारियां
जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने बताया कि शादी की तैयारियां ज़ोर व शोर से जारी हैं. कोरोना की मौजूदा सूरते हाल की वजह से हम ज्यादा लोगों को नहीं बुला सकते है, इसलिए कुछ खास लोगों को ही शादी की तकरीब में बुलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Video: Sara ने बिकनी पहन लड़की के साथ की ऐसी हरकत, लोगों ने कहा- 'गंदी लड़की'
गौरतलब है कि फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की ये दूसरी शादी होगी. फरहान अख्तर ने पहली शादी हेयरस्टाइलिस्ट अभुना भबानी की थी, लेकिन शादी कायम नहीं रह सकी और दोनों के दरमियान साल 2017 में तलाक हो गया. दोनों की दोनों बेटियां है, जिनके नाम हैं शाक्या और अकीरा. वहीं, फरहान अख्तर और शिबानी दोनों पिछले करीब 3 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
Zee Salaam Live TV: