Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1022322

किसानों ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का प्रदर्शन रोका; कहा- अभिनेता ने हमारा समर्थन नहीं किया

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वह कुमार की फिल्मों को तब तक नहीं दिखाने देंगे जब तक कि कृषि कानून निरस्त नहीं कर दिए जाते.

अलामती तस्वीर
अलामती तस्वीर

होशियारपुरः केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के मुद्दे पर पूरा बाॅलीवुड दो धरों में बंट गया है. अक्षय कुमार, अजय देवगन, अनुमप खेर और कंगना रानावत जैसी बाॅलीवुड कलाकारों ने किसान आंदोलन का विरोध किया था जबकि कई अन्य कलाकारों ने किसनों के समर्थन में खुलकर बात की है. अब इस विरोध और समर्थन का असर कलाकारों की फिल्मों पर भी देखने को मिल रहा है. कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के एक समूह ने शनिवार को यहां पांच सिनेमाघरों में अक्षय कुमार अभिनीत “सूर्यवंशी” फिल्म को दिखाने से रोक दिया. उनमें से कुछ ने सिनेमाघरों के बाहर लगे फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए और कहा कि वे अभिनेता अक्षय कुमार का विरोध उनके प्रदर्शन का समर्थन नहीं करने के लिए कर रहे हैं.

किसानों के समर्थन में नहीं बोलने पर अक्षय कुमार की निंदा 
भारतीय किसान यूनियन (कादियां) के जिला अध्यक्ष स्वरण धुग्गा की अगुवाई में संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और फिल्म दिखाए जाने के खिलाफ स्थानीय शहीद उधम सिंह पार्क से स्वर्ण सिनेमा तक विरोध मार्च निकाला. उन्होंने सिनेमाघरों के अधिकारियों को फिल्म का प्रदर्शन रोकने पर मजबूर किया और किसानों के प्रदर्शन के समर्थन में नहीं बोलने के लिए अभिनेता की निंदा की.

किसान और सरकार में चल रही है रार 
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वह कुमार की फिल्मों को तब तक नहीं दिखाने देंगे जब तक कि कृषि कानून निरस्त नहीं कर दिए जाते. सरकार से तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे सैकड़ों किसान पिछले साल नवंबर से ही दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं. इस दौरान पिछले 10 माह में 75 से ज्यादा किसानों की आंदोलन की वजह से मौत हो चुकी है. सरकार से उनकी कई दौरे की वार्ता होने के बाद भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सका है. सरकार कृषि कानूनों को रद्द करने को राजी नहीं है और किसान इसे रद्द करने की मांग पर अड़े हुए है. 

Add Zee News as a Preferred Source

Zee Salaam Live Tv

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news