हिमेश रेशमिया के साथ सुने कुमार शानू की बेटी शैनन की आवाज; हिमेश का नया गाना हुआ रिलीज
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1021695

हिमेश रेशमिया के साथ सुने कुमार शानू की बेटी शैनन की आवाज; हिमेश का नया गाना हुआ रिलीज

इस म्यूजिक ट्रैक को हिमेश ने बनाया, लिखा और प्रदर्शन किया है. बड़े पैमाने पर शूट की गई "आजा’’ गाने में हिमेश के साथ खुशी चैधरी भी शामिल हैं. 
 

हिमेश रेशमिया के साथ सुने कुमार शानू की बेटी शैनन की आवाज; हिमेश का नया गाना हुआ रिलीज

मुंबईः “सुरूर 2021’’ टाइटल ट्रैक और ’’तेरे प्यार में’’ के बाद, हिमेश रेशमिया (HIMESH RESHAMYA) ने अब “सुरूर 2021’’ एल्बम का तीसरा गाना ’’आजा’’ (AAJA) रिलीज किया है, जिसमें कुमार शानू (KUMAR SHANU) की बेटी शैनन (SHAINAN) की आवाज भी है. इस ट्रैक को हिमेश ने बनाया, लिखा और प्रदर्शन किया है, इतना ही नहीं इसके निर्देशक भी हिमेश है. बड़े पैमाने पर शूट की गई “आजा’’ गाने में हिमेश के साथ खुशी चैधरी भी हैं. इससे पहले, संगीतकार-गायक के :सुरूर 2021’’ (SUROOR 2021) एल्बम के दो गाने ब्लॉक बस्टर बन चुके हैं, क्योंकि टाइटल ट्रैक ने 77 मिलियन व्यूज और 55 मिलियन ऑडियो स्ट्रीम और ’’तेरे प्यार में’’ को 175 मिलियन व्यूज और 45 मिलियन में देखा गया.

फैंस दे रहे हैं जबर्दस्त प्रतिक्रियाएं 
गाने के बारे में बात करते हुए, संगीतकार ने कहा कि यह एक पूर्ण पार्टी ट्रैक है, जो बीट्स के साथ जुनून और रोमांस को दशार्ता है. इसमें एक भव्य वीडियो है और मैं “सुरूर 2021’’ एल्बम को इतना प्यार देने के लिए दर्शकों का बहुत आभारी हूं. गाने को 250 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है. इस गाने को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. लोग हिमेश रेशमिया की तारीफ कर रहे हैं. गाने पर जबर्दस्त प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Zee Salaam Live Tv

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;