Mumbai Drugs Case: Nawab Malik के खिलाफ़ उतरे Hindustani Bhau, कही यह बात..Video
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1023316

Mumbai Drugs Case: Nawab Malik के खिलाफ़ उतरे Hindustani Bhau, कही यह बात..Video

हिंदुस्तानी भाऊ (Hindustani Bhau) का रद्देअमल सामने आया है. हिंदुस्तान भाऊ (Hindustani Bhau) का एक वीडियो मोहित कांबोज (Mohit Kamboj) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है

Mumbai Drugs Case: Nawab Malik के खिलाफ़ उतरे Hindustani Bhau, कही यह बात..Video

नई दिल्ली: मुंबई ड्रग्स केस (Mumbai Drugs Case) में नावाब मलिक (Nawab Malik) लगातार हमलावर नज़र आ रहे हैं. नवाब मलिक (Nawab Malik) ने ना सिर्फ़ आर्यन खान केस की जांच कर रहे समीर वानखेड़े पर इल्जाम लगाया बल्कि उन्होंने बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष मोहित कांबोज (Mohit Kamboj) को भी टारगेट किया. नवाब मलिक ने उन्हें आर्यन खान के केस को दबाने वाला मास्टरमाइंड बताया है. 

इस पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया सेलेब्रिटी हिंदुस्तानी भाऊ (Hindustani Bhau) का रद्देअमल सामने आया है. हिंदुस्तान भाऊ (Hindustani Bhau) का एक वीडियो मोहित कांबोज (Mohit Kamboj) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि- मोहित कांबोज आप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, आपने नशेड़ी, गंजेड़ी लोगों के खिलाफ जो आंदोलन खड़ा किया है, जो कदम उठाए हैं, उसको मेरा पूरा समर्थन है. मैं आपके साथ हूं.’

नवाब मलिक ने मोहित कांबोज क्या आरोप लगाया?
नवाब मलिक ने मोहित कांबोज पर 110 करोड़ रुपय के घोटाले का आरोप लगाया है, नवाब मलिक का आरोप है कि मोहित ने ही आर्यन के अपहरण और उसकी फिरौती वसूल करने का प्लान बनाया था. इस इल्ज़ाम के लेकर मोहित कांबोज का जवाब सामने आया है, मोहित ने कहा है कि सच्चाई सामने आ रही है तो नवाब मलिक घबरा रहे हैं और इसी वजह से वह बेसिर पैर की बात कर रहे हैं.

क्या बोले हिंदुस्तानी भाऊ? वीडियो

Zee Salaam Live TV

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;