टायर कारोबारी का बेटा साहबजादे इरफान अली खान को कैसे किस्मत ने इरफान खान बना कर पहुंचा दिया बुलंदियों पर
Trending Photos
मुंबई: नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) से अपने सफर की शुरुआत करने वाले इरफान खान (Irrfan Khan) ने बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड की फिल्मों में काम किया. चंद किरदार निभाकर ही अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने वाले इरफान खान ने अपने करियर में थिएटर से टीवी और टीवी से फिल्मों तक का बड़ा लंबा सफर तय किया है. आइए जानते हैं इरफान खान के बारे में कुछ खास बातें.
इरफान खान की पैदाईश 7 जनवरी 1967 को जयपुर (राजस्थान) में हुई थी. उनके वालिद टायर का कोराबार किया करते थे. इरफान के वालिदैन ने उनका नाम साहबजादे इरफान अली खान रखा था. इरफान को एमए की पढ़ाई के दौरान ही दिल्ली के 'नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD)' में पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप मिली और इरफान ने NSD से 1984 में अदाकारी को शोबे में कदम रखा. NSD के बाद इरफान खान दिल्ली में ही थिएटर करने लगे, जहां उन्होंने काफी नाम कमाया.
इसके बाद इरफान ने दिल्ली से मुंबई का सफर तय करने का फैसला लिया. मुंबई पहुंचकर 'चाणक्य', 'भारत एक खोज', 'सारा जहां हमारा', 'बनेगी अपनी बात', 'चंद्रकांता' और 'श्रीकांत' जैसे सीरियल में काम किया. थिएटर और टीवी सीरियल्स में काम करके इरफान अपनी पहचान हासिल कर ही रहे थे तभी फिल्ममेकर मीरा नायर ने अपनी फिल्म 'सलाम बॉम्बे' में एक कैमियो रोल दिया, लेकिन जब फिल्म रिलीज़ हुई तो उनका शॉट काट दिया गया था.
इसके बाद साल 1990 में इरफान ने फिल्म 'एक डॉक्टर की मौत' में काम किया. जिसे तजज़ियाकारों की काफी तारीफ मिली. उसके बाद इरफान ने 'द वॉरियर' और 'मकबूल' जैसी फिल्मों में भी अहम किरदार निभाए. उन्होंने पहली बार 2005 की फिल्म 'रोग' में लीड रोल किया. उसके बाद फिल्म 'हासिल' के लिए इरफान खान को उस साल का 'बेस्ट विलेन' का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. इरफान खान ने 'स्लमडॉग मिलियनेयर' फिल्म में भी पुलिस इंस्पेक्टर का अहम किरदार निभाया. इस फिल्म को कई अवार्डों से नवाज़ा गया. इसके बाद इरफान के लिए हॉलीवुड के दरवाज़े भी खुल गए. जहां उन्होंने तीन फिल्में कीं.
इरफान खान को फिल्म 'पान सिंह तोमर' के लिए नेशनल अवॉर्ड से सरफराज़ किया गया और साथ ही उन्हें भारत सरकार की तरफ से पद्मश्री अवॉर्ड भी दिया गया है. इरफान ने 23 फरवरी 1995 को एनएसडी ग्रेजुएट 'सुतपा सिकंदर' से शादी की और उनके दो बेटे बाबिल और अयान हैं.
Zee Salaam Live TV