नई दिल्ली: साल 2020 में फिल्म इंडस्ट्री ने कई अनमोल सितारों को खोया है. जिनमें एक नाम इरफान खान का भी शामिल है. अप्रैल महीने में इस दुनिया को अलविदा कह जाने वाले इरफान खान का आज जन्मदिन है. इस मौके पर इरफान खान ने के बेटे बाबिल ने एक बड़ा खुलासा किया है.
यह भी पढ़ें: देखिए ट्रम्प के दंगाई समर्थकों की विद्रोही तस्वीरें, संसद को बंधक बनाने की हुई कोशिश
इरफान के बेटे बाबिल ने आज पिता के जन्मदिन पर एक बेहद इमोशनल पोस्ट की है. उन्होंने अपने पूरे परिवार का एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें इरफान खान उनकी पत्नी सुतापा सिकदर और बेटे अयान खान बाबिल से फेसटाइम पर बातें कर रहे हैं.
"आप एक पत्थर दिल इंसान का इंतजार कर रहे हैं" जानिए इमरान खान के बारे में क्यों कही गई बात
वीडियो शेयर करते हुए इरफान के बेटे बाबिल ने कई बातें लिखी हैं. उन्होंने लिखा कि आप जन्मदिन और मैरिज सैलिब्रेशन को नहीं मानते थे. शायद इसी लिए मुझे किसी की जन्मदिन यान नहीं रहता है. आपने कभी भी अपना मेरा जन्मदिन याद नहीं रखा और ना ही कभी मुझे आपका याद रखने के लिए प्रोत्साहित किया.
बेटे बाबिल ने लिखा कि आपके जन्मदिन पर मां हम दोनों को याद दिलाया करती थी लेकिन इस बार कोशिश करने के बाद भी मैं आपका बार्थडे नहीं भूल सका. आज आपका जन्मदिन है बाबा टेक्नॉलोजी में थोड़े कमजोर पैरेंट्स भी कमाल के होते हैं। देखिए अब ये लगातार बोले जा रहे हैं कि ये मुझे मिस करते हैं'
बता दें कि बाबिल अपने पिता की मौत के बाद टूट गए हैं और वो वक्त वक्त पर उनकी कुछ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
ZEE SALAAM LIVE TV