Irrfan Khan: आखिरी लम्हों में बेटे बाबिल से बहुत बड़ी बात कहकर गए थे इरफान खान
दिग्गज एक्टर इरफान खान आज ही के दिन इस दुनिया को अलविदा कह कर गए थे. फिल्म और टेलीवीजन में अपनी बेशकीमती अदाकारी से हम सब को एंटरटेन कर चुके इरफान खान आज भी हिंदुस्तानियों के दिलों पर राज करते हैं.
Irrfan Khan Death Anniversary: दिग्गज एक्टर इरफान खान आज ही के दिन इस दुनिया को अलविदा कह कर गए थे. फिल्म और टेलीवीजन में अपनी बेशकीमती अदाकारी से हम सब को एंटरटेन कर चुके इरफान खान आज भी हिंदुस्तानियों के दिलों पर राज करते हैं. उन्होंने अंग्रेजी मीडियम, हिंदी मीडियम, कारवां, मकबूल, द वॉरियर और द नेमसेक जैसी फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी अपना लोहा मनवाया था. कुछ लोगों का तो यह भी कहना है कि अगर बॉलीवुड इरफान खान का सही से इस्तेमाल करता तो उस एक्टर में इतनी काबिलियत थी कि हिंदुस्तान में कई ऑस्कर अवार्ड होते.
कद्दावर अभिनेता लेकिन जमीन से जुड़े थे इरफान
यूं तो इरफान खान का एक मशहूर डायलॉग है कि,"शराफत की दुनिया का किस्सा ही खत्म, अब जैसी दुनिया वैसे हम" लेकिन वो वाकई एक शरीफ इंसान थे. उनकी अदाकारी जितना कद्दावर थी उतना ही वो जमीन से जुड़े हुए इंसान थे. उनके साथी और दोस्त बताते हैं कि वो सभी को बहुत अहमियत देते थे और बहुत फोकस्ड इंसान थे. अपनों का बहुत ख्याल रखते थे, यही वजह है कि उनका परिवार आज भी उनके खालीपन को नहीं भर पा रहा है.
यह भी पढ़ें:
कभी हॉलीवुड की इस हसीना को डेट करते थे दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क
"आपको वही करना पड़ता है जो जिंदगी चाहती है"
तकरीबन एक साल पहले इरफान खान पत्नी सुतापा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था,"मैं अभी भी लोगों से मिलने के लिए तैयाह नहीं हूं. बाबिल जब भी अपने पिता का जिक्र करते हैं तो रो देते हैं." वहीं अपने पिता को याद करते हुए बाबिल ने कहा,"मैं इरफान खान का बेटा बनकर एक महफूज़ घेरे में जी रहा था लेकिन वो घेरा बहुत जल्दी टूट गया." बाबिल ने आगे कहा,"घेरा टूट जाने के बाद आपके पास ज्यादा ऑप्शन नहीं रह जाते. आपको सिर्फ वही करना पड़ता है जो जिंदगी चाहती है और सही हकीकत भी है."
यह भी पढ़ें:
Shilpi Raj MMS Leak: video लीक होने के बाद पहली बार कैमरा के सामने आई शिल्पी राज, बताई सच्चाई
"मैं मरने वाला हूं"
बाबिल ने उस वक्त अपने पिता इरफान खान की मौत से कुछ देर पहले का मंजर भी बयान किया था. उसने बताया था,"जब मैं उनके देहांत से कुछ 2-3 दिन पहले हॉस्पिटल में था तो मैंने देखा था कि वो होश खोते जा रहे थे और आखिरी लम्हों में उन्होंने मेरी जानिब देखा और मुस्कुराते हुए कहा कि मैं मरने वाला हूं," इसके बाद मैंने पिता से कहा,"ऐसा नहीं होगा, वो फिर मुस्कुराए और सो गए."
ZEE SALAAM LIVE TV