इंटीमेट सीन के दौरान इरफान खान को एक्ट्रेस से रहता था यह डर, खुद किया था खुलासा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1167987

इंटीमेट सीन के दौरान इरफान खान को एक्ट्रेस से रहता था यह डर, खुद किया था खुलासा

आज ही के दिन इरफान खान इस दुनिया को अलविदा कह गए थे. इरफान खान बॉलीवुड के उन चंद अदाकारों में शुमार किए जाते थे जिनकी एक्टिंग आला दर्जे कही जाती है. इरफान खान की आंखें भी बात किया करती थीं.

इंटीमेट सीन के दौरान इरफान खान को एक्ट्रेस से रहता था यह डर, खुद किया था खुलासा

Irrfan Khan On Intimate Scene: आज ही के दिन इरफान खान इस दुनिया को अलविदा कह गए थे. इरफान खान बॉलीवुड के उन चंद अदाकारों में शुमार किए जाते थे जिनकी एक्टिंग आला दर्जे कही जाती है. इरफान खान की आंखें भी बात किया करती थीं. कई बार तो वो अपनी आंखों को से इतना कुछ कह देते थे कि डायलॉग की जरूरत ही नहीं पड़ती थी लेकिन आज ही के दिन यानी 29 अप्रैल 2020 को इस आला पाये के अदाकार को कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी हमसे हमेशा के लिए छीन कर ले गई थी.

रोमांस को लेकर इंटरव्यू में पूछा गया सवाल
आज उनके चाहने वाले और फैंस समेत तमाम दिग्गज हस्तियां उनको याद कर रही हैं. इरफान खान की पुरानी तस्वीरें शेयर कर उनकी श्रद्धांजलि पेश कर रहे हैं. साथ ही उनके पुराने किस्सों पर बात कर रहे हैं. इस मौके पर हम भी आपको उनके एक पुराने इंटरव्यू से दिलचस्प बात बताने जा रहे हैं. दरअसल इरफान खान हमेशा सीरियस एक्टिंग के लिए पहचाने जाते थे. लेकिन कुछ फिल्मों में इरफान खान ने बीच-बीच में रोमांटिंग सीन भी किए हैं. इसी से मिलता जुलता सवाल उनसे एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया था.

यह भी देखिए: 
Irrfan Khan: आखिरी लम्हों में बेटे बाबिल से बहुत बड़ी बात कहकर गए थे इरफान खान

जिंदगी की कड़वाहट से लड़ने की ताकत देता है रोमांस
टीवी न्यूज चैनल के एक मशहूर शो में आए इरफान खान अपने ऊपर लगे तमाम आरोपों पर खुलकर बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उनसे पूछा गया कि उन्हें कौन सा किरदार ज्यादा अच्छा लगता है, पान सिंह तोमर या फिर कोई रोमांटिक? तो इसके जवाब में इरफान खान ने कहा,"रियल लाइफ में रोमांटिक और सिनेमा में पान सिंह तोमर." इसके बाद इरफान खान कहते हैं कि रोमांस एक ऐसी चीच है कि इस धरती पर जो हमें जन्म दिया गया है उसकी कड़वाहट को काउंटर करने के लिए रोमांस है. रोमांस हमें जिंदगी की कड़वाहट से लड़ने की ताकत देता है.  

यह भी देखिए: 
Irrfan Khan Death Anniversary: इस चीज से बहुत नफरत करते इरफान खान, पत्नी ने वीडियो शेयर कर बताया

इंटीमेट सीन्स करने पर क्या रहते है इरफान को डर?
इसके बाद उनसे सवाल पूछा जाता है कि जब आपको फिल्मों में इंटीमेट सीन्स करने होते हैं तो काफी परेशानी होती है? इसके जवाब में इरफान खान कहते हैं,"मुझे लगता है कि सामने वाला जो पार्टनर है उनको परेशानी ना हो, उनके चेहरे पर मुझे कोई परेशानी ना दिख जाए, इससे मुझे डर लगता है, अगर मुझे लगता है कि सामने वाला पार्टनर कंफर्टेबल है तो मुझे अच्छा लगता है."

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news