जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) की अदा का हर कोई दीवाना है. वह अकसर अपने ग्लैमर से फैंस को पागल करती रहती है. हालही में उन्होंने हॉलिवुड एक्टर मिशेल मोरोन (Michele Morrone) एक वीडियो सॉन्ग किया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलिवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) की अदा का हर कोई दीवाना है. वह अकसर अपने ग्लैमर से फैंस को पागल करती रहती है. हालही में जैकलीन (Jacqueline Fernandez) का एक नया गाना आया है. यह सॉन्ग ने इंटरनेट पर आते ही ही धमाल मचा दिया है. वीडियो सॉन्ग में जैकलीन बेहद ही हॉट अंदाज में नज़र आ रही है. उनके इस गाने का नाम 'मुड-मुड के' है.
इस गाने को लेकर जैकलीन काफी वक्त से चर्ची में बनी हुईं थी. लोग कयास लगा रहे थे इस गाने में उनके साथ कोई हॉलिवुड सेलेब्रिटी भी नजर आने वाला है. जो अब इस गाने के सामने आने के बाद साफ हो गया है. दरअस जैकलीन के साथ इस गाने में हॉलिवुड एक्टर मिशेल मोरोन (Michele Morrone) भी नजर आ रहे हैं. दोनों के इस गाने ने इंटरनेट पर धमाल मचाया हुआ है. कई जानकारों का मानना है कि लोगों को दोनो एक्टर्स के बीच की कैमेस्ट्री काफ़ी भा रही है.
आपको बता दें मोरोन ने पहली बार किसी भारतीय वीडियो सॉन्ग में डेब्यू किया है. इस गाने में दोनो एक्टर्स ने जमकर बोल्ड सीन दिए हैं. दोनों एक्टर्स के फैंस इस गाने को खूब सराह रहे हैं. लोगों का मानना है कि ये एक जबरदस्त पार्टी सॉन्ग है. इस गाने को म्यूजिक फैक्ट्री नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.
जैकलीन ने कही ये बात
जैकलीन ने इस गाने का इंस्टाग्राम पर अनाउंसमेंट करते हुए लिखा- 'फाइनली ये यहां हैं! मिशेल मोरोन के साथ #MudMudKe का ऑफिशियल म्यूजिक वीडियो देसी म्यूजिक फेक्ट्री के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है. क्रेजी वीडियो जल्दी से जल्दी देखें और कमेंट सेक्शन में मुझे बताएं कि आपको कौन सा हिस्सा सबसे ज्यादा पसंद आया.' आपको बता दें इस गाने को टोनी और नेहा कक्कड ने गाया है.