Jhoome Jo Pathan: फिल्म पठान पर विवादों का दौर जारी है. ऐसे में फिल्म का नया गाना 'झूमे जो पठान' रिलीज हो गया है. लोगों ने पूछा है कि क्या 'बेशर्म रंग' की तरह इस फिल्म पर भी विवाद होगा?
Trending Photos
Jhoome Jo Pathan: पठान फिल्म के गाने 'बेशर्म रंग' पर विवाद अभी थमा भी नहीं था कि फिल्म का दूसरा गाना रिलीज हो गया है. पठान फिल्म का दूसरा गाना 'झूमे जो पठान' (Jhoome Jo Pathan) रिलीज हुआ है. गाने में दीपिका पादुकोण ने एक बार फिर अपना बोल्ड अवतार दिखाया है. गाने के रिलीज होते ही इसके व्यू लाखों में पहुंच गए हैं. गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है.
यह भी पढ़ें:-
गाने में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने बेहतरीन डांस की है. दीपिका अपने सिजलिंग अवातर से फैंस को अपना दीवाना बना रही हैं. गाने को अरिजीत सिंह बेहतरीन बना दिया है. गाने में शाहरुख का लुक काफी कूल है तो वहीं दीपिका काफी बोल्ड नजर आई हैं. गाने के रिलीज होते ही ट्विवर पर #JhoomeJoPathatn ट्रेंड करने लगा है. झूमे जो पठान गाने को कुमार ने लिखा है. इसमें विशाल ने म्यूजिक दिया है. गाने को अरिजीत सिंह, सुकृति कक्कड़ और विशाल-शेखर ने गाया है.
यह भी पढ़ें: Urfi Javed क्यों पहनती हैं ऐसे कपड़े? खुद किया बड़ा खुलासा
ख्याल रहे कि इससे पहले पठान फिल्म का गाना 'बेशर्म रंग' गाना रिलीज हुआ था. गाने में दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकनी पहनी हुई थी. इस पर कुछ हिंदूवादी ऑर्गेनाइजेशन ने कहा था कि गाने में भगवा रंग को बेशर्म रंग बताया गया है. कई नेताओं और संतों ने मांग की है कि पठान फिल्म से 'बेशर्म रंग' गाने को हटाया जाए. हालांकि इस पर शाहरुख खान ने कहा था कि हम किसी भी हालत में पॉजिटिव रहेंगे.
पठान फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म में दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान के अलावा जॉन अब्राहम हैं. फिल्म में जॉन विलेन बने हैं. फिल्म हिंदी के साथ साउथ की भाषाओं में भी रिलीज होगी. फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलने वाला है.
Zee Salaam Video: