इस फिल्म का निर्माण दिनेश विजान करेंगे जिन्हें ’बदलापुर’, 'स्त्री’ और ‘मिमी’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.
Trending Photos
मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम ने मंगलवार को अपनी नई फिल्म 'तेहरान’ की घोषणा की है. इस फिल्म का निर्माण दिनेश विजान करेंगे जिन्हें ’बदलापुर’, ’स्त्री’ और ‘मिमी’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. एक्शन थ्रिलर 'तेहरान’ सत्य घटनाओं पर आधारित है और रितेश शाह और आशीष प्रकाश वर्मा इसके लेखक हैं.
विज्ञापन फिल्में बनाने वाले अरुण गोपालन इस फिल्म से फिल्मों की दुनिया में कदम रखेंगे. अब्राहम ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के बारे में जानकारी साझा की है. उन्होंने लिखा, “गणतंत्र दिवस 2023 के लिए तैयार हो जाइये. मेरी अगली फिल्म तेहरान होगी जिसका निर्देशन अरुण गोपालन करेंगे.” इस बीच, जॉन अपनी दूसरी फिल्म 'अटैक' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जो 1 अप्रैल, 2022 को सिल्वर स्क्रीन पर आएगी.
Zee Salaam Live Tv