काजल राघवानी के ज़रिए शेयर की गई वीडियो को उनके फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं और एक वीडियो के कैप्शन में काजल राघवानी ने लिखा,"घूंघट में यात्रा...".
Trending Photos
नई दिल्ली: भोजपुरी सिनेमा की एक्ट्रेस काजल राघवानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने कुछ वीडियो शेयर किए हैं. जिनमें काजल राघवानी बनारस में नाव की सवारी कर रही हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं काजन किसी यहां किसी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: 'हां गुंडी हूं मैं': Sapna Choudhary का "गुंडी" गाना रिलीज, देखिए धाकड़ अंदाज
काजल राघवानी के ज़रिए शेयर की गई वीडियो को उनके फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं और एक वीडियो के कैप्शन में काजल राघवानी ने लिखा,"घूंघट में यात्रा...". काजल राघवानी के फैंस इन वीडियो और फोटोज पर कमेंट बॉक्स में खूब प्यार दे रहे हैं.
बता दें कि काजल राघवानी बहुत कम समय अपनी पहचान बनाई है और इस समय भोजपुरी सिनेमा में मौजूद चुनिंदा एक्ट्रेस में से एक हैं. काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की जोड़ी सुपरहिट रही है. कहा जाता है कि जिस फिल्म में ये दोनों सुपर स्टार हों तो फिल्म गारंटी के साथ सुपरहिट है. खेसारी और काजल की फिल्म "लिट्टी चोखा" रिलीज होने वाली है.
पिछले दिनों कुछ खबरें थीं कि खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की बीच कुछ विवाद चल रहा है. काजल राघवानी ने कहा था कि मेरे स्टारडम में खेसारीलाल यादव का कोई भी योगदान नहीं है. मेरे करियर में पवन सिंह का योगदान काफी ज्यादा है. गाना ‘छलकत हमरो जवनिया’ में मेरे और पवन सिंह के रोमांस को पब्लिक ने खूब पसंद किया था. उन्होंने आगे कहा था कि मैं खेसारी और पवन के बीच किसी की चूज नहीं कर रही हूं लेकिन हकीकत यही है.
ZEE SALAAM LIVE TV