महाराष्ट्र में मंदिर न खोलने पर भड़कीं कंगना रनौत, सरकार को कहा गुंडा हुकूमत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam765376

महाराष्ट्र में मंदिर न खोलने पर भड़कीं कंगना रनौत, सरकार को कहा गुंडा हुकूमत

कंगना रनौत जब भी बोलतीं हैं बेबाक बोलती हैं क्योंकि उनके गर्जने मात्र से अपोजिशन का गला सूख जाता है.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

मुंबई/सतेंद्र कुमार वाजपेयी: कंगना रनौत जब भी बोलतीं हैं बेबाक बोलती हैं क्योंकि उनके गर्जने मात्र से अपोजिशन का गला सूख जाता है. हाल ही में कंगना ने मुंबई में ग्रिड फेल होने के बाद सत्ता में काबिज़ महाराष्ट्र हुकूमत पर तंज कसा था और अब महाराष्ट्र गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी की जानिब से सीएम उद्धव ठाकरे से सवाल पूछे जाने के बाद कंगना ने फिर से सीएम उद्धव ठाकरे को अपना निशाना बनाया है.

कंगना ने ANI के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए एक बार फिर सोशल मीडिया की जानिब से उद्धव हुकूमत पर हमला बोला है उन्होंने लिखा है यह जानकर अच्छा लगा कि गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी गुंडा हुकूमत से पूछताछ कर रहे हैं. कंगना ने आगे लिखा है कि गुंडों ने बार और रेस्तरां तो खोल दिए हैं लेकिन हिकमती अमली के तौर पर मंदिरों को बंद किया हुआ है सोनिया सेना, बाबर सेना से बदत्तर सुलूक कर रही है.

दरअसल हाल ही में महाराष्ट्र के गर्वनर भगत सिंह कोश्यारी ने ख़त के ज़रिए सीएम उद्धव ठाकरे से कोरोना काल में मज़हबी मकामात को खोलने को लेकर सवाल किया था. इस ख़त के एक हिस्से में ये भी लिखा था कि मैं सोचता हूं कि क्या आपको किसी तरह से ये जानकारी है कि आप मज़हबी मकामात की री-ओपनिंग को लगातार टाल रहे हैं या फिर अब आप खुद 'सेक्युलर' बन चुके हैं. जिस अल्फ़ाज से कभी आप खुद नफरत किया करते थे उसे इक्तेदार पाने की आड़ में आप खुद अपना चुके हैं.

बॉलीवुड क्वीन कंगना और शिवसेना के बीच यूं शुरु हुई तू-तू, मैं-मैं
वाजह रहे कि इससे पहले कंगना और शिवसेना लीडर संजय राउत के बीच तीखी बयान बयाज़ी हो गई थी. क्योंकि गुज़िश्ता दिनों कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट के जरिए मुंबई पुलिस पर निशाना साधा था उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था कि मुंबई पुलिस उन पोस्ट को लाइक कर रही है, जिसमें उनके खिलाफ तबाहकुन अल्फ़ाज का इस्तेमाल किया गया है. पुलिस ने कंगना के इस इल्ज़ाम को बेतुका बताया बताया लेकिन कंगना का ज़ुबानी हमला जारी रहा.

जिसके बाद संजय राउत ने कंगना पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर उनकों मुंबई या मुंबई पुलिस से इतनी परेशानी हैं तो उन्हें मुंबई नहीं आना
चाहिए. इसका जवाब देते हुए कंगना ने कहा था कि शिवसेना लीडर संजय राउत ने मुझे खुली वार्निंग देते हुए कहा है कि मैं मुंबई वापस ना आऊं. पहले मुंबई की सड़कों पर आजादी के नारे लगे और अब खुली धमकी मिल रही है. ना जाने अब ये मुंबई POK की तरह क्यों लग रहा है? कंगना के इस बयान के बाद मामले ने काफी तूल पकड़ लिया था. जिसको लेकर शिवसेना समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने कंगना के बयान की मुख़ालिफ़त की थी. हालांकि इसके बाद कंगना ने ये भी कहा कि वे मुंबई आएंगी, जिसको जो करना है, कर ले. इस बयान के बाद कंगना मुंबई भी पहुंची लेकिन उनके मुंबई पहुंचने से पहले ही बीएमसी ने उनके गैर कानूनी तरीके से बने ऑफिस के हिस्से को गिरा दिया था.

Zee Salaam LIVE TV

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;