सरदार पटेल की जयंती पर महात्मा गांधी और पंडित नेहरू को ये क्या बोल गई कंगना?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam776545

सरदार पटेल की जयंती पर महात्मा गांधी और पंडित नेहरू को ये क्या बोल गई कंगना?

वह भारत के असली लौह पुरुष हैं. मेरा मानना ​​है कि गांधी जी नेहरू की तरह एक कमजोर दिमाग चाहते थे, ताकि वे उन्हें नियंत्रण में रख सके और नेहरू को आगे कर सभी फैसले ले सकें

फाइल फोटो
फाइल फोटो

नई दिल्ली: बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत इस वक्त जो भी बयान दे रही हैं उसकी वजह से वो सुर्खियों में आ जाती हैं. आज एक बार फिर उन्होंने सरदात वल्लब भाई पटेल की जंयती पर ऐसा बयान दे दिया कि सब हैरत में पड़ गए. कंगना ने सरदार पटेल को खिराजे अकीदत (श्रद्धांजलि) पेश की, इसके अलावा महात्मा गांधी और पंडित जवाहर लाल नहरू की सख्त तनकीद (आलोचना) की. 

कंगना ने ट्वीट कर कहा, 'भारत के लौह पुरुष सरदार पटेल को उनकी जयंती पर याद करती हूं. आप एक ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने हमें आज का भारत दिया है लेकिन आपने एक प्रधानमंत्री का पद त्याग कर हमारी अज़ीम कयादत और दूरदर्शिता को हमसे दूर किया है. हमें आपके निर्णय पर गहरा अफसोस है.'

कंगना ने आगे लिखा,' उन्होंने गांधी को खुश करने के लिए भारत के पहले प्रधानमंत्री के तौर पर अपने सबसे काबिल और मुंतखब (निर्वाचित) ओहदे की कुर्बानी बलिदान दी क्योंकि गांधी को लगता था कि नेहरू बेहतर अंग्रेजी बोलते हैं. इससे सरदार पटेल को नहीं, बल्कि पूरे देश को दहाइयों तक नुकसान भुगतना पड़ा. हमें बेशर्मी से वह छीन लेना चाहिए जिस पर हमारा हक है.' 

अपनी बात को जारी रखते हुए एक और ट्वीट में उन्होंने लिख,' वह भारत के असली लौह पुरुष हैं. मेरा मानना ​​है कि गांधी जी नेहरू की तरह एक कमजोर दिमाग चाहते थे, ताकि वे उन्हें नियंत्रण में रख सके और नेहरू को आगे कर सभी फैसले ले सकें. यह एक अच्छी स्कीम थी लेकिन गांधी के मारे जाने के बाद जो हुआ वह बहुत बड़ी आपदा थी #SardarVallabhbhaiPatel'.

Zee Salaam LIVE TV

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;