जब कंगना (Kangana Ranaut) के जवाब को सुनकर जब उनसे ये पूछा गया कि वह किससे शादी करने वाली हैं तो एक्ट्रेस इस बात की सीक्रेट रखना मुनासिब समझा.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: हमेशा से ही अपने बयानों से सुर्खियां बटोरने वाली कंगना रनौत एक बार अपने एक बयान की वजह से चर्चा में हैं. इस बार कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. दरअसल, एक दौरान जब कंगना (Kangana Ranaut) से उनकी निजी जिंदगी को लेकर कुछ सवाल पूछे गए थे तो उन्होंने बिंदास अंदाज में जवाब देखकर सभी का दिल जीत लिया.
कंगना ( Kangana Ranaut) से समिट के दौरान पूछा गया कि आप अगले पांच सालों में अपनी जिंदगी को कैसे देखती हैं? इस पर कंगना ने कहा, कि 'मैं यकीनी तौर से शादी करना चाहती हूं और मां बनना चाहती हूं. मैं खुद को पांच साल से एक मां के रूप में और एक पत्नी के रूप में देखती हूं, और यकीनी तौर पर एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जो नए भारत के नजरिए को एक्टिव तौर पर हिस्सा ले रहा है.'
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान से आ रही हैं “कातिल हसीनाएं’’; ZEE 5 ने किया नए सिरीज का ऐलान
वहीं, जब कंगना (Kangana Ranaut) के जवाब को सुनकर जब उनसे ये पूछा गया कि वह किससे शादी करने वाली हैं तो एक्ट्रेस इस बात की सीक्रेट रखना उचित समझा और बहुत ही शांत और मुस्कुराते हुए जवाब में कहा कि इस बारें में सभी को जल्द ही पता चल जाएगा.
ये भी पढ़ें: जल्दबाज़ी में बाइस से भागीं Kriti Sanon, स्टाफ़ ने कहा शूटिंग इधर है मैडम; Video
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हाल ही में 'तेजस' की शूटिंग पूरी की है. इस फिल्म में वो भारतीय वायु सेना के पायलट तेजस गिल की भूमिका निभाएंगी. इसके अलावा एक्ट्रेस 'मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ दिद्दा', 'इमरजेंसी', 'धाकड़', 'तेजस' और 'द अवतार: सीता' में नजर आएंगी.
Zee Salaam Live TV: