`द इनकारनेशन-सीता` में भगवान राम की पत्नी का किरदार निभाएंगी कंगना रनौत
फिल्म का निर्देशन अलौकिक देसाई करेंगे जबकि इसका निर्माण एसएस स्टूडियो के बैनर तले सलोनी शर्मा करेंगी.
मुंबईः बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत रामायण महाकाव्य पर बनने वाली अगली पीरियड ड्रामा फिल्म ’’द इनकारनेशन-सीता’’ में देवी सीता की भूमिका निभाएंगी. फिल्म के निर्माताओं ने मंगलवार को इसका ऐलान किया है. फिल्म का निर्देशन अलौकिक देसाई करेंगे जबकि इसका निर्माण एसएस स्टूडियो के बैनर तले सलोनी शर्मा करेंगी. ’’द इनकारनेशन-सीता’’ की पटकथा के वी विजयेन्द्र प्रसाद ने लिखी है, जिन्होंने कंगना की हाल में रिलीज हुई फिल्म ’’थलाइवी’’ की पटकथा भी लिखी थी. इस फिल्म के गीत और डायलाॅग मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं. कंगना ने इस प्रोजेक्ट की जानकारी खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी है.
कंगना एक एक भारतीय महिला की भावनाओं का प्रतीक हैं
सलोनी शर्मा ने कहा कि कंगना रानौत यह किरदार निभाने के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प हैं. फिल्म की निर्माता ने एक वक्तव्य में कहा कि एक महिला के रूप में, मैं वीएफएक्स तकनीक का इस्तेमाल कर बनने वाली हमारी शानदार फिल्म ’’द इनकारनेशन-सीता’’ से सुश्री कंगना रनौत के जुड़ने पर बेहद खुश हूं. कंगना एक भारतीय महिला की भावनाओं का प्रतीक हैं. कंगना निडर हैं और साहस के साथ चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना करती हैं. यह समय है कि हम महिलाओं के प्रति प्रत्येक क्षेत्र में समानता का जश्न मनाने के लिए आगे आएं.
धाकड़’’ और "तेजस’’ में नजर आएंगी कंगना
कंगना के दूसरे प्रोजेक्ट की बात करें तो वह ’’धाकड़’’ और ’’तेजस’’ जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगी. धाकड़ में वह अजुर्न रामपाल के साथ नजर आएंगी. धाकड़ की शूटिंग भी लगभग पूरी हो गई है. वहीं ’’तेजस’’ में कंगना भारतीय वायु सेना की एक पायलट का किरदार निभाएंगी. कंगना की अभी हाल ही में ’’थलाइवी’’ फिल्म रिलीज हुई है. इस फिल्म को दर्शकों को क्रिटिक्स दोनों की तरफ से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही है.
Zee Salaam Live Tv