UP में फिल्म सिटी के फैसले से खुश हुईं कंगना, इंडस्ट्री में कई सुधार को लेकर कही यह बात
Advertisement

UP में फिल्म सिटी के फैसले से खुश हुईं कंगना, इंडस्ट्री में कई सुधार को लेकर कही यह बात

कंगना ने लिखा, ''लोगों को लगता है कि हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री हिंदुस्तान की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री है, जो गलत है. तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री अब देश की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री बन गई है.

फाइल फोटो

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सूबे में मुल्क की सबसे खूबसूरत फिल्म सिटी बनाने का ऐलान किया है. सीएम योगी इस पर फैसले अदाकारा कंगना रनौत ने खुशी का इज़हार किया है. उन्होंने लिखा, ''योगी आदित्यनाथ जी की जानिब से किए गए इस ऐलान की मैं सराहना करती हूं. हमें फिल्म इंडस्ट्री में कई सुधारों की ज़रूरत है. सबसे पहले हमें एक बड़ी फिल्म इंडस्ट्री की ज़रूरत है, जिसे भारतीय फिल्म उद्योग कहा जाए. अभी हम कई आधार पर बंटे हुए हैं. इसका फायदा हॉलीवुड को मिलता है. अब फिल्म इंडस्ट्री एक हो लेकिन फिल्म सिटी कई सारी हों.''

कंगना ने लिखा, ''लोगों को लगता है कि हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री हिंदुस्तान की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री है, जो गलत है. तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री अब देश की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री बन गई है. तेलुगू की फिल्में अब पूरे हिंदुस्तान में कई ज़बानों में रिलीज़ होती हैं. बहुत सारी हिंदी फिल्में हैदराबाद के रामोजी राव फिल्म सिटी में शूट होती हैं. दूसरी ज़बानों में डब्ड हमारी बेहतरीन इलाकाई फिल्मों को पूरे हिंदुस्तान में रिलीज नहीं मिलता लेकिन भारतीय ज़बानों में डब्ड हॉलीवुड फिल्मों को मेन स्ट्रीम रिलीज मिलता है. यह हमारे लिए खतरनाक है. इसके पीछे वजह है थिएटर स्क्रीन्स पर हिंदी फिल्मों का एकाधिकार. मीडिया भी हॉलीवुड फिल्मों की इमेज काफी बढ़ाकर-चढ़ाकर पेश करती है.''

कंगना ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में सुधार की गुंजाइश को लेकर कई मुद्दे भी गिनाए. उन्होंने ट्वीट किया, ''हमें अपनी इंडस्ट्री को कई तरह की दहशतगर्दी से बचाना है. इसमें नेपोटिज्म दहशतगर्दी, ड्रग ​माफिया दहशतगर्दी, सेसिज्म दहशतगर्दी, मज़हबी और इलाकाई दहशतगर्दी, गैर मुल्की फिल्मों की दहशतगर्दी, पायरेसी दहशतगर्दी, लेबर एक्सप्लॉइटेशन, टैलेंट एक्सप्लॉइटेशन दहशतगर्दी अहम हैं.''

Zee Salaam LIVE TV

Trending news