वीडियो में देखा जा सकता है कि कपिल शर्मा मेकअप रूम में बैठे हैं और एक मेकअप आर्टिस्ट उनको तैयार कर रहा है. कपिल शर्मा ने अपनी एक्टिंग से इस लम्हे को फनी बना दिया है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: कमेडिन कपिल शर्मा को हाजिर जवाब के लिए जाना जाता है. वह शो में अपने फैन को तो इंटरटे करते ही हैं साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी लोगों का दिल जीतते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह मेकअप कराते वक्त चीख पड़ते हैं. इस पर उनके दोस्त चंदन प्रभाकर गाली दे बैठते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
कपिल शर्मा अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उनके शो 'द कपिल शर्मा शो' को लोग बहुत दिलचस्पी से देखते हैं. इसके अलावा उनके सोशल मीडिया पेज पर भी लोग खूब लाईक और कमेंट करते हैं. अभी जो उन्होंने वीडियो शेयर किया है उसमें वह फनी अवाज निकालते हैं. वीडियो देखते ही लोगों की हंसी छूट जाएगी. हालांकि वीडियो में कपिल शर्मा ने सिर्फ एक्टिंग ही की है. इस वीडियो में चंदू चायवाला का किरदार निभाने वाले चंदन प्रभाकर की बैकग्राउंड से आवाज आती है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कपिल शर्मा मेकअप रूम में बैठे हैं और एक मेकअप आर्टिस्ट उनको तैयार कर रहा है. कपिल शर्मा ने अपनी एक्टिंग से इस लम्हे को फनी बना दिया है. वीडियो पर लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा: 'पब्लिक की डिमांड पर.' कपिल शर्मा के इस वीडियो पर कुछ ही देर में लाखों व्यूज मिल चुके हैं.
ZEE SALAAM LIVE TV: