KGF Actor Death: बताया जा रहा है कि इस फिल्म से जुड़ा एक किरदार इस दुनिया को अलविदा चुका है. हमारी सहयोगी वेबसाइट जी न्यूज के मुताबिक KGF-2 से जुड़े एक्टर मोहन जुनेजा (Mohan Juneja) का 7 मई की सुबह देहांत हो गया.
Trending Photos
KGF-2 Actor Death: दुनियाभर में कामयाबी का डंका बजा देने वाली साउथ इंडियन फिल्म केजीएफ चैप्टर के स्टार कास्ट से बेहद दुख भरी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म से जुड़ा एक किरदार इस दुनिया को अलविदा चुका है. हमारी सहयोगी वेबसाइट जी न्यूज के मुताबिक KGF-2 से जुड़े एक्टर मोहन जुनेजा (Mohan Juneja) का 7 मई की सुबह देहांत हो गया. इस खबर से केजीएफ-2 स्टार कास्ट समेत बहुत से लोग दुखी हैं.
यह भी पढ़ें:
इस तरीके से दिनभर में खाएं सिर्फ 3 लौंग, पुरुषों के स्पर्म में आएगा ये बड़ा बदलाव
हमारी सहयोगी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम के मुताबिक,"एक्टर मोहन जुनेजा का देहांत बेंगलुरु के एक प्राइवेट अस्पताल हुआ जहां उनका इलाज चल रहा था. बताया जा रहा है कि मोहन जुनेजा का शनिवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा."
मोहन जुनेजा ने केजीएफ-2 में पत्रकार का किरदार निभाया था. इसके अलावा उन्होंने इस फिल्मे पहले पार्ट में भी एक्टिंग की थी. कॉमेडियन के तौर पर अपने करियर का आगाज करने वाले मोहन ने तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी भाषा की करीब 100 फिल्मों में काम किया है.
ZEE SALAAM LIVE TV