सुपरस्टार खेसारी लाल ने भोजपुरी इंडस्ट्री पर लगाए आरोप, कहा- ये लोग मुझे सुशांत सिंह राजपूत बना देंगे!
Advertisement

सुपरस्टार खेसारी लाल ने भोजपुरी इंडस्ट्री पर लगाए आरोप, कहा- ये लोग मुझे सुशांत सिंह राजपूत बना देंगे!

उन्होंने आगे कहा,"जब से मैं इंडस्ट्री में आया हूं तभी से लोगों को कांटे की तरह चुभने लगा हूं. पता नहीं क्यों, शायद मैं ज्यादा काम करता हूं इसलिए, ज्यादा मेरे गाने बजते हैं इसलिए चुभता हूं,

फाइल फोटो

नई दिल्ली: सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने भोजपुरी इंडस्ट्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने गुरुवार यानी 18 फरवरी को फेसबुक लाइव करते हुए आरोप लगाया कि इंडस्ट्री मुझे सुशांत सिंह राजपूत बनाने की ओर धकेल रही है. गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने साल 2020 में आत्महत्या कर ली थी. खेसारी के इस बयान के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री में माहौल गर्म हो गया है. आइए पहले सुनते हैं कि उन्होंने अपने फेसबुक लाइव में क्या कहा है-

खेसारी ने अपने लाइव में कहा-' मुझे लगता है कि भोजपुरी इंडस्ट्री दूसरा सुशांत सिंह राजपूत बनाने जा रही है. जितना सपोर्ट हिंदी इंडस्ट्री से सुशांत सिंह राजपूत को मिला था. वही भर-भर के प्यार मुझे भोजपुरी इंडस्ट्री देने की कोशिश में लग गई है. अच्छी बात है. लेकिन मैं उतना कमजोर हूं नहीं.  क्योंकि मेरे पास आप सब की मोहब्बत है.आज कल मेरा नाम कोरोना पॉज़िटिव की तरह हो गया है. गलती से कोई मेरा नाम ले भी लेता है, तो पता नहीं लोगों प्रॉब्लम क्यों हो जाती है? कुछ लोग इंटरव्यू छोड़कर भाग जाते हैं. नाम लेते ही उनको इतनी मिर्ची लगने लगती है. लेकिन कोई बात नहीं, ठीक है. मैं सुशांत सिंह राजपूत के गांव से जरूर हूं. उस बिहार से  हूं, उस पटना से  हूं, छपरा से जरूर हूं. एक बिहारी हूं लेकिन मैं कमजोर नहीं हूं.'

यह भी पढ़ें: IPL Auction: सिर्फ इतने करोड़ में बिका टी-20 का नंबर वन बल्लेबाज, मायूस कर देगी रकम

उन्होंने आगे कहा,"जब से मैं इंडस्ट्री में आया हूं तभी से लोगों को कांटे की तरह चुभने लगा हूं. पता नहीं क्यों? शायद मैं ज्यादा काम करता हूं इसलिए, मेरे गाने ज्यादा बजते हैं इसलिए चुभता हूं, मेरी फिल्में ज्यादा चलती हैं इसलिए चुभता हूं. मैंने औकात से ज्यादा प्रॉपर्टी कर ली, इसलिए चुभता हूं. मैं हमेशा गरीबों की सेवा में रहता हूं, इसलिए चुभता हूं. लोगों को गोद लेता हूं, इसलिए चुभता हूं. आखिर कारण क्या है? मैं तो कोई ऐसा काम ही नहीं करता जिससे आपको कोई तकलीफ हो. कोई बात नहीं, आप मुझे सुशांत सिंह राजपूत की तरफ लेकर जाइए. आप कोशिश करिए, लेकिन ऐसा कुछ करूंगा नहीं...  आप पैसे से सामान खरीद सकते हैं सम्मान नहीं और स्टारडम नहीं.... सारी भोजपुरी इंडस्ट्री एक को दबाने में लगी हुई है और वो है कि दबने का नाम नहीं ले रहा है."

यह भी पढ़ें: हाई कोर्ट की जज को गुजरात की महिला ने भेजे 150 कंडोम, हैरान कर देगी वजह

 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news