कियारा (Kiara Advani) के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसका उन्होंने तसव्वुर भी नहीं किया होगा. दरअसल जिस वक्त कियारा (Kiara Advani) फोटो शूट करा रहीं थी
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलिवुड एक्ट्रेस कियारा अडवानी (Kiara Advani) अपनी अदाकारी और खूबसूरती के लिए आए दिन चर्चा का सबब बनी रहती हैं. उनकी फैशन सैंस को भी काफ़ी सराहा जाता है. लेकिन इस बार कियारा (Kiara Advani) के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसका उन्होंने तसव्वुर भी नहीं किया होगा. दरअसल जिस वक्त कियारा (Kiara Advani) फोटो शूट करा रहीं थी उसी वक्त तेज़ हवा की वजह से उनकी ड्रेस उड़ गई और वह ऊप्स मूमेंट का शिकार हो गईं.
इस पूरे हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कियारा ब्लू कलर की लो हाई ड्रेस में नज़र आ रही हैं. इस वीडियो में वह पोज़ देते हुए फोटो खिचाते दिख रही हैं, फोटोज़ खिचाने के बाद जैसे ही कियारा सीढ़ियां चढ़ना शुरू करती है उनकी ड्रेस ऊपर उठ जाती है. इसी दौरान वह तेज़ी से अपनी ड्रेस को संभालती हैं.
कियारा हालही में शेरशाह फिल्म में नज़र आईं थी. फिल्म में उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा भी थे. फिल्म में अडवानी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा की प्रेमिका का रोल किया था. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ की गई थी.
आने वाले वक्त में कियारा कई बेहतरीन फिल्मों में नज़र आने वाली हैं. जल्द ही कियारा आर्यन खान के साथ भूल भुलैया 2 में नज़र आईंगी. इसके अलावा गोविंदा नाम मेरा' और 'जुग जुग जियो' में भी कियारा की अदाकारी देखने को मिलेगी.
Zee Salaam Live TV