Lata Mangeshkar Biography: इसलिए कभी नहीं गईं स्कूल, जानें उनसे जुड़े ऐसे ही कई दिलचस्प किस्से
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1090082

Lata Mangeshkar Biography: इसलिए कभी नहीं गईं स्कूल, जानें उनसे जुड़े ऐसे ही कई दिलचस्प किस्से

Lata Mangeshkar Biography: लता मंगेशकर 28 सितंबर 1929 को इंदौर के मराठी परिवार में पैदा हईं. उनके पिता ने उनका नाम हेमा रखा. लेकिन पांच साल की उम्र होने पर उनके पिता ने उनका नाम बदलकर लता रख दिया.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

Lata Mangeshkar Biography: आज रविवार यानी 6 फरवरी को सुर कोकिला लता मंगेशकर का निधन हो गया. आज हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्ते सुनाते हैं. जो आपने शायद नहीं सुने होंगे. 

लता मंगेशकर 28 सितंबर 1929 को इंदौर के मराठी परिवार में पैदा हईं. उनके पिता ने उनका नाम हेमा रखा. लेकिन पांच साल की उम्र होने पर उनके पिता ने उनका नाम बदलकर लता रख दिया.  

1. कभी नहीं गईं स्कूल
लता मंगेशकर महज एक दिन के लिए ही स्कूल गईं थीं. दरअसल लता मंगेशकर सकूल जाने के पहले दिन अपने साथ अपनी बहन और मशहूर सिंगर आशा भोसले (Asha Bhosle) को अपने साथ स्कूल ले गईं. इस पर अध्यापक ने आशा भोसले को यह कहकर स्कूल से निकाल दिया कि उन्हें भी स्कूल की फीस देनी होगी. इस घटना से लता मंगेशकर इतना आहत हुईं कि उन्होंने फैसला किया कि वह कभी स्कूल नहीं जाएंगी. हालांकि बाद में उन्हें न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी (New York University) सहित छह विश्वविद्यालयों में मानक उपाधि से नवाजा गया.

2. मोहम्मद रफी से अनबन
एक वक्त ऐसा था कि जब लता मंगेशकर गानों पर रॉयल्टी (पैसे मिलने) की पक्षधर थीं, जबकि मोहममद रफी (Mohammad Rafi) ने कभी भी रॉयल्टी की मांग नहीं की. उनके इस कदम से सभी गायकों को धक्का पहुंचा. लता और मुकेश ने रफी को बुलाकर समझाना चाहा लेकिन बात नहीं बनी. दोनों का विवाद इतना बढ़ा कि मोहम्मद रफी और लता के बीच बातचीत भी बंद हो गई और दोनों ने एक साथ गीत गाने से इंकार कर दिया था. हालांकि चार साल के बाद अभिनेत्री नरगिस की कोशिशों से दोनों ने एक साथ काम किया. 

यह भी पढ़ें: Lata Mangeshkar: इसलिए लता मंगेशकर को दिया गया था जहर, 3 महीने रही थीं बिस्तर पर

3. एक टेक में गाना
बताया जाता है कि 40 के दशक में गायकों को अमूमन गाने के लिए एक ही माइक मिलता था और गायक-गायिका माइक के आमने सामने खड़े होकर एक टेक में पूरा गाना गाते हैं. लता जी ने एक इंटरव्यू में बताया कि 'जब मैं माइक के सामने खड़ी होती थी तो दूसरे गायक मेरे पास खड़े रहते थे. हम दोनों के बीच थोड़ी जगह होती थी. मुझे हेमंत कुमार (Hemant Kumar) के साथ गाने में बहुत परेशानी होती थी, क्योंकि वह मुझसे बहुत लंबे थे. उनके साथ गाने के लिए मुझे एक छोटे से बक्से या तिपाई की जरूरत पड़ती थी.' उन्होंने बताया कि तब गाना एक ही टेक में पूरा करना पड़ता था, क्योंकि तकनीक आज की तरह की नहीं थी. ऐसे में अगर कोई गाना बीच में गलत कर दे तो पूरा गाना दोबारा से गाना पड़ता था. ऐसे में शुरुआती दौर में एक गाने के लिए 20-30 टेक तक हो जाते थे.

Video:

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;