पूर्व क्रिकेटर ने `येंतम्मा` सॉन्ग पर जताई आपत्ति; कहा-`साउथ इंडियन कल्चर का अपमान`
Yentamma Song Controversy: सलमान खान की फिल्म `किसी का भाई किसी की जान` ईद पर रिलीज होने वाली है लेकिन फिल्म के `येंतम्मा` गाना विवादों में घिरता नजर आ रहा है. इस गाने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने कहा कि ये साउथ इंडियन कल्चर की तौहान है.
Kisi Ka Bhai Kisi ki Jaan: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग मूवी 'किसी का भाई किसी की जान' जल्द ही रिलीज होने वाली है. उनके फैंस को इस फिल्म का बेताबी से इंतेजार है. हाल ही में फिल्म का एक गाना 'येंतम्मा' को रिलीज किया गया. एक तरफ जहां लोग इसे खूब बहुत पसंद कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर इस पर विवाद खड़ा हो गया हैं. दरअसल पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने 'येंतम्मा' सॉन्ग में पहने गए सलमान खान और दूसरे कलाकारों की ड्रेस पर सवाल उठाते हुए इसकी आलोचना की.
बीते दिनों भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने इस गाने पर अपनी नाराजगी का इजहार किया. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक लेटेस्ट ट्वीट किया. इस ट्वीट में पूर्व क्रिकेटर शिवरामकृष्णन ने सलमान खान की आने वाली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के 'येंतम्मा' सॉन्ग की कड़ी आलोचना की. लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि- 'ये काफी मजाक उड़ाने वाला और हमारी साउथ इंडियन कल्चर का अपमान करने वाला है. ये लुंगी नहीं है, यह धोती है. एक पारंपरिक पहनावा है, जिसको इस गाने में बेहद बेहूदा और खराब तरीके से दिखाई गया है.'
'किसी का भाई किसी की जान' के 'येंतम्मा' सॉन्ग में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाटी, राम चरण और पूजा हेगड़े नजर आ रही हैं. इस गाने में सलमान खान, राम चरण और वेंकटेश पीली शर्ट और सफेद धोती में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस गाने को विशाल ददलानी और पायल देव ने अपनी आवाज से सजाया है, जबकि शब्बीर अहमद ने इसके बोल लिखे हैं. महज कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ 'येंतम्मा' सॉन्ग लोगों को काफी पसंद आ रहा है इस गाने का खुमार फैंस के सर चढ़कर बोल रहा है. ईद के मौके पर फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है.
Watch Live TV