माहिरा खान को मिली भारत से शादी की पेशकश, एक्ट्रेस ने कहा- किसने रोका आपको, लेकिन....
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1097146

माहिरा खान को मिली भारत से शादी की पेशकश, एक्ट्रेस ने कहा- किसने रोका आपको, लेकिन....

Mahira Khan: ट्विटर पर सेशन के दौरान माहिरा के फैंस उनसे उनसे कई पर्सनल सवाल पूछे और उनकी पसंदीदगी के बारे में सवाल किए. इसी बीच एक हिंदुस्तानी फैंस ने उन्हें शादी की पेशकश करने की इजाज़त मांग ली. 

File PHOTO
File PHOTO

नई दिल्ली: पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) के फैंस की भारत में भी लाखों की तादाद है. हाल ही में ट्विटर पर एक सेशन के दौरान माहिरा खान को भारत की तरफ से एक शादी प्रपोजल मिला है. जिसपर माहिरा ने दिलचस्प दिया है. 

ट्विटर पर सेशन के दौरान माहिरा के फैंस उनसे उनसे कई पर्सनल सवाल पूछे और उनकी पसंदीदगी के बारे में सवाल किए. इसी बीच एक हिंदुस्तानी फैंस ने उन्हें शादी की पेशकश करने की इजाज़त मांग ली. जिस पर माहिरा ने उन्हें बहुत प्यार से कहा कि आपको क्या चीज़ अभी तक रोके हुए है. आप प्रपोज़ कर दें लेकिन मेरा जवाब हमेशा की तरह वही होगा. 

Viral Video: इंसान ही नहीं बंदर भी दिलचस्पी से देखते हैं भोजपुरी गाने, यकीन नहीं आता तो देखिए

एक अन्य यूजर ने माहिरा खान से पूछा, "अगर आपको जॉनी डेप, टॉम क्रूज और लियोनार्डो डिकैप्रियो में से किसी एक से शादी करने या फिर डेट करने का मौका मिले, तो आप किसके साथ करना चाहेंगी." इस सवाल के जवाब में कहा-"अगर मुझे मौका मिलता, तो मैं लियोनार्डो से शादी कर लेती, और टॉम क्रूज़ और जॉनी डेप को डेट करती,"

ZEE SALAAM LIVE TV

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;