नई दिल्ली: बॉलीबुड आइटम गर्ल और अदाकार अरबाज खान (Arbaaz Khan) की बीवी मलाइका अरोड़ा का आज जन्मदिन है. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) किसी पहचान की मोहताज नहीं. उनका बॉलीवुड में करियर तो अच्छा नहीं रहा रहा लेकिन उन्होंने अपने बोल्ड अंदाज, डांस और अपनी फिटनेस से लोगों को अपना दिवाना बनाए रखा. वह अपनी फिटनेट को बरकरार रखने के लिए एकसरसाइस और योगी करती हैं. वह फिल्मों और टीवी से कमाई करती हैं. वह करोड़ों की प्रापर्टी की मालिकिन हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीचर बनना चाहती थीं मलाइका
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज इतनी ग्लैमरस दिखने वाली मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) कभी स्कूल में लड़कों जैसी ड्रेस पहनतीं थीं. वह स्कूल में काफी दबंग थीं. बताया जाता है कि मलाइका अरोरा (Malaika Arora) कोई टीवी अदाकारा नहीं बल्कि एक स्कूल टीचर बनना चाहती थीं. 


आईटम नंबर्स के लिए मशहूर
मलाइका ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल (Model) की थी. उसके बाद 1998 में उन्होंने “गुड़ नाल इश्क मिठां' गाने से अपना बॉलीवुड डेब्यू (Bollywood Debut) किया था. मलाइका ने उसके बाद फिल्में भी कीं, लेकिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं. लेकिन वो अपने डांस नंबर्स के लिए हमेशा सुर्खियों में रही हैं. 


कई कारों की मालिकन 
बताया जाता है कि वह फिलहाल सबसे महंगी आईटम गर्ल्स (Item Girls) में से एक हैं. वह एक आइटम नम्बर का एक करोड़ रुपए चार्ज करती हैं. मालाइका मुम्बई बांद्रा में मौजूद अपने अपार्टमेंट में अपने बेटे अरहान खान के साथ रहती हैं. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) कई कारों की भी मालिकिन हैं. उन्हें उनकी मकबूलियत की बुनियाद पर भारत की शीर्ष 100 हस्तियों की सूची में शामिल किया गया है.


मॉडल के तौर पर करियर की शुरूआत की 
मलाइका अरोड़ा की पैदाइश 23 अक्टूबर 1973 को मुंबई में हुई. मलाइका ने अपनी स्‍टडी मुंबई से की है. मलाइका के पिता का नाम अनिल अरोड़ा (Anil Arora) है.  जब वह 11 साल की थीं तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया था. मलाइका ने एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया था. उसके बाद उन्हें एमटीवी इंडिया (MTV India) में वीजे के रूप में चुना गया. उन्‍होंने कई विज्ञापन में काम किया. साथ ही बॉलीवुड में आइटम नंबर किए. 


यह भी पढ़ें: Karishma Tanna की मौजूदगी में दोस्तों ने उठाया अंधेरे का फायदा, कैमरा देख शर्मा गई एक्ट्रेस


अरबाज खान से शादी की 
मलाइका को बॉलीवुड में पहचान 'चल छैंय्या' गाने से मिली थी. इस गाने में मलाइका बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ नजर आईं थीं. इस गाने में दोनों चलती ट्रेन में डांस करते नजर आये थे. इसके बाद मलाइका बॉलीवुड में लगातार सफलता से आगे बढ़ती गईं. उन्‍होंने  साल 1998 में अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) से शादी की थी. साल 2002 में दोनों को एक बेटा हुआ जिसका नाम अरहान खान (Arhan Khan) है. दोनों का साल 2017 में उनका तलाक हो गया.


अर्जुन कपूर को डेट करती हैं 
इन दिनों मलाइका अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को डेट कर रही हैं. मलाइका अरोड़ा की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फालोइंग है. वह जब भी कोई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं तो इसे कई बार लाईक किया जाता है तो कई बार लोग उन्हें ट्रोल करते हैं.


ZEE SALAAM LIVE TV: