ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बहन साक्षी पंत (Sakshi Pant) अपने भाई की तरह ही बेहद स्टाइलिश हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारतीय टीम के खिलाड़ी काफी स्टाइलिस्ट हैं. किसी के पास अच्छी गाड़ी है तो किसी के पास अच्छा घर है. इसी तरह उनकी बहनें भी काफी स्टाइलिस्ट हैं. कुछ तो मॉडल हैं, डांसर तो कुछ सोशल मीडिया क्वीन हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की बड़ी बहन भावना कोहली (Bhawna Kohli) काफी स्टाईलिस्ट हैं. सोशल मीडिया पर उनके 1 लाख 21 हजार फालोअर्स हैं. भावना ने अपनी पढ़ाई दिल्ली के हंसराज मॉडल स्कूल और दौलत राम कॉलेज से की है, भावना की शादी संजय ढींगरा (Sanjay Dhingra) से हुई है.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वाइफ रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की मुंहबोली बहन हैं. खबरों की मानें तो युवी ने ही रोहित और रितिका को एक दूसरे से इंट्रोड्यूस कराया था. रितिका सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं, इंस्टाग्राम पर उनके 2.1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बहन साक्षी पंत (Sakshi Pant) अपने भाई की तरह ही बेहद स्टाइलिश हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
क्रिकेटर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की छोटी बहन श्रेष्ठा अय्यर (Shresta Iyer) पेशे से डांसर और कोरियोग्राफर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 41 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
क्रिकेटर दीपक चाहर (Deepak Chahar) और राहुल चाहर (Rahul Chahar) की बहन मालती चाहर (Malti Chahar) पेशे से एक्ट्रेस और मॉडल हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उन्होंने ड्वेन ब्रावो के साथ पॉपुलर सॉन्ग 'रन द वर्ल्ड' में परफॉर्म किया था. वो अब तमिल फिल्म इंडस्ट्री में भी डेब्यू करने वाली हैं.
Video: