Hasin Jahan: हम हसीन जहां की जिंदगी के सोशल मीडिया वाले पहलू पर करने जा रहे हैं. जिसमें उन्हें लोगों "भाभी" बना कर रख दिया है. जैसे उनकी अपनी कोई पहचान ही नहीं हो.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. मोहम्मद शमी से अलैहदगी के बाद हसीन जहां खासी एक्टिव रहती हैं. आए रोज़ वो अपने तरह-तरह के फोटोज़ और वीडियो शेयर करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें पसंद करने वालों की अच्छी खासी तादाद लेकिन उन्हें उल्टा सीधा कहने वालों की भी कमी नहीं है. इसकी मिसाल भी हसीन जहां की पोस्ट्स पर पड़े हुए कमेंट्स पेश कर रहे हैं.
सबसे पहले तो यह बता दें कि हसीन जहां और मोहम्मद शमी की शादीशुदा जिंदगी में मार्च 2018 में अचानक तूफान आ गया था. 7 मार्च को हसीन जहां ने मोहम्मद शमी और उनके परिवार पर कई संगीन आरोप लगाए थे. हसीन जहां ने मोहम्मद शमी की चैट्स लीक कर दी थीं. उन्होंने कहा था कि मुझे टॉर्चर किया जाता है. साथ ही शमी की मां और भाई पर अब्यूजिंग का आरोप भी लगाया था. इसके अलावा उन्होंने कहा था कि जो मैंने बताया है वो तो बस ट्रेलर है, शमी के कारनामे इससे कहीं ज्यादा हैं. उसके कई औरतों से संबंध हैं.

भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज पर इस तरह के आरोप लगने के बाद पूरे देश में सनसनी सी मच गई थी. इसके बाद BCCI ने कुछ समय के लिए शमी का कॉन्ट्रैक्ट भी रद्द कर दिया था सुप्रीम कोर्ट ने फिक्सिंग के आरोपों की जांच करने का आदेश दिया. जांच हुई और शमी को क्लीन चिट भी मिल गई. हालांकि हम हसीन जहां के आरोपों को लेकर कुछ नहीं कहना चाहते लेकिन हसीन जहां की पर्सनल लाइफ पर बात करने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए रोहित और मुंबई ने बदल डाला पूरा इतिहास, लगाए 15.25 करोड़
दरअसल हम हसीन जहां की जिंदगी के सोशल मीडिया वाले पहलू पर करने जा रहे हैं. जिसमें उन्हें लोगों "भाभी" बना कर रख दिया है. जैसे उनकी अपनी कोई पहचान ही नहीं हो. उनकी पोस्ट पर कोई भी आता है और कुछ भी लिखकर भाग जाता है. भाभी कहकर मुखातिब करते हैं यहां तक कि कुछ लोग तो अश्लील बातें लिख जाते हैं. हसीन जहां के ज़रिए शेयर की जाने वाली तस्वीरों और वीडियोज़ में देखा जा सकता है कि किस तरह उनको लेकर लोग कमेंट्स करते हैं.
लोगों ने पब्लिक ओपिनियन की चीज़ बना डाला है और इसी को सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल भी कहा जाता है. हमें समझने की जरूरत है कि जब हसीन जहां इन कमेंट्स को पढ़ेंगी तो क्या महसूस करेंगी. अगर फिर भी समझ आता है तो एक बार किसी अपने बारे में इस तरह का तसव्वुर करके देखिए अगर तब भी समझ ना आए तो फिर रहने ही दीजिए.
WATCH VIDEO