मौनी रॉय टीवी की चर्चित एक्ट्रेस हैं. उन्होंने 27 जनवरी 2022 को सूरज नांबियार के साथ शादी की थी. इसके बाद से लगातार मौनी रॉय अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर कर रही हैं. जिन्हें फैंस खूब लाइक कर रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: मौनी रॉय (Mouni Roy) इन दिनों हनीमून पर हैं. वह अपने हनीमून को अच्छे से इंजॉय कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने मोनोकिनी में अपने हॉट फोटो शेयर कर इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है.
कश्मीर की झलक
मौनी रॉय की हाल ही में सूरज नांबियार (Suraj Nambiyar) से शादी हुई है. शादी के बाद वह हनीमून के लिए कश्मीर गई हैं. इस दौरान वह वहां से बेहतरीन फोटोज शेयर कर रही हैं. वह अपने फैंस को कश्मीर की झलक दिखा रही हैं. उनके फोटोज में पीछे बर्फ देखी जा सकती है. खूबसूरत वादियां देखी जा सकती हैं.
फोटोज से बढ़ाया इंटरनेट का पारा
मौनी रॉय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और शादी के बाद अपने हनीमून की तस्वीरों को भी खूब शेयर कर रही हैं. मौनी ने बर्फीली वादियों में मोनोकिनी पहनकर सोशल मीडिया का पारा बढ़ा दिया है. उन्होंने इससे पहले भी कई फोटोज शेयर किए हैं जिनकी खासी चर्चा रही है.
लिखा दमदार कैप्शन
मौनी रॉय ने मोनोकिनी में अपने बोल्ड फोटो शेयर कर शोसल मीडिया यूजर के दिलों की धड़कन बढ़ा ही है. एक पोस्ट शेयर करते हुए मौनी रॉय ने लिखा है कि ''अगर बर्फ के टुकड़े किस होते तो मैं तुम्हारे लिए एक बर्फीला तूफान भेजती.'' मौनी रॉय अच्छे फोटोज वीडियोज शेयर करने के साथ अच्छे कैपशन भी लिखती हैं.
जल्द हुई शादी
ख्याल रहे कि मौनी रॉय टीवी की चर्चित एक्ट्रेस हैं. उन्होंने 27 जनवरी 2022 को सूरज नांबियार के साथ शादी की थी. इसके बाद से लगातार मौनी रॉय अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर कर रही हैं. जिन्हें फैंस खूब लाइक कर रहे हैं.
Video: